कृष्णा और मामा की कोल्ड वॉर के बीच, भांजी आरती सिंह ने पोस्ट कर कही ये बात; गोविंदा मामा की तरफ है इशारा?
आरती के पोस्ट को लेकर फैंस अंदाजे लगा रहे हैं कि हो सकता है कि ये पोस्ट गोविंदा के लिए भांजी आरती ने किया हो।

द कपिल शर्मा शो में गोविंदा के आने के बाद से कृष्णा अभिषेक और गोविंदा की कोल्ड वॉर का किस्सा फिर से चर्चा में रहा। इस बीच बिग बॉस सीजन 13 में नजर आ चुकीं गोविंदा की भांजी आरती सिंह ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है। आरती के पोस्ट को लेकर फैंस अंदाजे लगा रहे हैं कि हो सकता है कि ये पोस्ट गोविंदा के लिए भांजी आरती ने किया हो।
आरती ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने अपनी बचपन की एक तस्वीर लगाई है। अपने बचपन के दिनों को याद करते हिुए एक्ट्रेस ने कहा- ‘छोटी सी मैं.. अभी भी मेरे अंदर वो बच्चा मौजूद है। मैं उन सभी लोगों को थैंक्स कहना चाहती हूं जो मेरी हर हरकत को सहते थे। मैं बच्चों जैसी हो जाती हूं कई बार। थैंक्स की बुरे वक्त में सभी ने मेरा साथ दिया। आपने ही मुझे सराहा और मेरा हाथ थामा। नवंबर आई लव यू, आपने मुझे बहुत कुछ सिखाया है.. सच है अपने तो अपने होते हैं।’
बताते चलें, पिछले दिनों गोविंदा कपिल के शो The Kapil Sharma Show में नजर आए थे। सेट पर जब गोविंदा पहुंचे थे तो भांजे कृष्णा अभिषेक ने गोविंदा के सामने एक्ट नहीं किया था। कृष्णा ने कहा था कि वह गोविंदा के सामने एक्टिंग नहीं कर पाएंगे। कॉमेडी तब बाहर आती है जब अच्छा माहौल हो।
View this post on Instagram
ईटाइम्स के मुताबिक, गोविंदा ने भी मामले पर रिएक्ट किया था औऱ कहा था- ‘इस पूरे मामले को लेकर पब्लिक ने बोलना ठीक नहीं लग रहा है, लेकिन जो बात सच है वो बाहर आनी चाहिए। मैंने रिपोर्ट पढ़ी है कि मेरे भांजे कृष्णा अभिषेक ने उस टीवी शो पर इसलिए परफॉर्म नहीं किया क्योंकि मैं वहां गेस्ट था। उसने हमारे रिश्ते को लेकर भी बात की। उसके बयानों में कई नाम खराब करने वाले और बेकार के कमेंट्स थे।’
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।