‘बिग बॉस’ की एक्स कंटेस्टेंट आरती सिंह (Aarti Singh) पिछले कुछ समय से अपनी वेडिंग को लेकर सुर्खियों में हैं। खबरों की मानें तो बताया जा रहा है कि वो जल्द ही बॉयफ्रेंड दीपक चौहान के साथ फेरे लेने वाली हैं। हालांकि, इसे लेकर अभी तक ना तो एक्ट्रेस की ओर से और ना ही उनकी फैमिली की तरफ से कोई बयान आया है। आरती सिंह कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की बहन और एक्टर गोविंदा की भांजी हैं। इसी बीच उन्होंने अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसके बाद उनकी शादी की चर्चा ने जोर पकड़ लिया है और माना जा रहा है कि उनके घर पर शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी है।
दरअसल, आरती सिंह ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है। सोशल मीडिया पर सामने आई फोटो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस के घर को फूलों से सजा दिया गया है। वहीं, उन्होंने लाल कलर की साड़ी पहनी हुई है और सजी-धजी बालकनी में पोज दे रही हैं। इसमें आरती सिंह का लुक देखते ही बन रहा है। अब इस फोटो को देखकर सोशल मीडिया पर फैंस कयास लगा रहे हैं कि वो जल्द ही दुल्हन बनने वाली हैं। लोग उन्हें खूब बधाइयां दे रहे हैं।
आरती सिंह ने फोटो को शेयर करने के साथ ही लिखा, ‘लाल इश्क।’ इसे ढेरों लाइक्स मिल गए हैं। अगर लोगों के रिएक्शन की बात की जाए तो इसमें ज्यादातर कमेंट बधाइयों वाले हैं। उनकी फोटो पर भाई कृष्णा अभिषेक भी कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने लिखा, ‘क्या बात क्या बात।’ वहीं, बिपाशा बसु ने बधाई दी है। इसके साथ ही भाभी कश्मीरा शाह ने लिखा, ‘ब्यूटीफुल। फाइनली तुमको तुम्हारा ड्रीम मिल गया।’ अब ये सब देखते हुए चर्चा जोरों पर शूरू हो गई है कि उनकी शादी की तैयारी शुरू हो गई है और वो अब जल्द ही दुल्हन बनने वाली हैं। हालांकि, शादी को लेकर अभी ऑफिशियल ऐलान बाकी है।
आरती सिंह का प्रोफेशनल फ्रंट
बहरहाल, अगर आरती सिंह के प्रोफेशनल फ्रंट की बात की जाओ तो वो ‘बिग बॉस 13’ के अलावा कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। उन्होंने साल 2007 में शो ‘मायका’ से एक्टिंग में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने ‘परिचय’, ‘थोड़ा है बस थोड़े की जरूरत है’ और ‘वारिस’ जैसे शोज में काम किया है। इसके साथ ही वो ‘उतरन’ और ‘देवों के देव महादेव’ का भी हिस्सा रही हैं। आपको बता दें कि बॉयफ्रेंड दीपक चौहान से शादी से पहले एक्ट्रेस का नाम दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के साथ जुड़ चुका है। दोनों के रिलेशनशिप में रहने की काफी चर्चा रही है।