टीवी एक्ट्रेस और ‘बिग बॉस 13’ फेम एक्ट्रेस आरती सिंह (Aarti Singh) पिछले काफी समय से अपनी शादी की खबरों को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। उनके घर पर वेडिंग की तैयारियां जोरों पर चल रही है। घर अभी से सज चुका है। एक्ट्रेस ने वेडिंग से पहले फोटो शेयर कर झलक भी दिखाई थी। इसी बीच अब खबर सामने आ रही है कि गोविंदा की भांजी और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की बहन आरती ने अपनी वेडिंग डेट से लेकर दीपक से पहली मुलाकात और सगाई के बारे में जानकारी शेयर की है। चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ का है।
‘ईटाइम्स’ की रिपोर्ट की रिपोर्ट की मानें तो आरती सिंह ने बताया कि वो 25 अप्रैल को दीपक चौहान के साथ फेरे लेने वाली हैं। वो नवी मुंबई में एक बिजनेसमैन हैं। उनका इंडस्ट्री से कोई नाता नहीं है। रिपोर्ट्स में जानकारी दी जा रही है कि प्री-वेडिंग फंक्शन जैसे हल्दी-मेहंदी और संगीत सेरेमनी भी शादी से पहले शुरू हो जाएंगी।
कैसे हुई थी दीपक चौहान से आरती की मुलाकात
अगर आरती सिंह और दीपक चौहान की मुलाकात के बारे में बात की जाए तो इसे लेकर एक्ट्रेस ने बताया कि उनके ये पूरी तरह से अरेंज मैरिज है। उन्होंने कहा का दोनों के बीच एक-दूसरे को जानने-समझने के लिए कोर्टशिप का एक फेज भी था। इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे को जाना और समझा। दोनों पहली बार 23 जुलाई को मिले थे और दीपक के बर्थडे यानी 5 अगस्त के बाद मिले थे। चीजें आगे बढ़ने के बाद आरती ने नवंबर महीने में इस रिश्ते में कमिटेड होने का फैसला किया।
इसके साथ ही आरती सिंह ने सगाई को लेकर कहा कि दोनों ने तब चीजें अपनी आगे नहीं बढ़ाई जब तक परिवार वालों ने हामी नहीं भरी। आरती ने बताया कि दीपक ने 1 जनवरी को दिल्ली में उनके गुरुजी के मंदिर में अंगूठी पहनाकर शादी के लिए प्रपोज किया था और एक्ट्रेस ने हां कर दिया था। इसे एक्ट्रेस अपनी सगाई मानती हैं।
क्या है हनीमून प्लान?
इसके साथ ही अगर आरती सिंह के हनीमून प्लान की बात की जाए तो अभी वो शादी की तैयारी में बिजी हैं। हनीमून के बारे में प्लान बनाने का उन्हें वक्त ही नहीं मिला। उनका कहना है कि अभी प्राथमिकता फिलहाल शादी के बाद मंदिर जाने की है। वो अपने नए घर को बनाने के लिए एक्साइटेड हैं। इसे वो हनीमून से ज्यादा जरूरी मानती हैं।