बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं, लेकिन इस बार उनकी बेटी टीना लाइमलाइट में आ गई हैं। दरअसल, टीना आहूजा अपनी मां सुनीता आहूजा के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू का हिस्सा बनीं, जहां उन्होंने अपनी लाइफ के विभिन्न पहलुओं पर बात की और बातचीत के दौरान उन्होंने पीरियड क्रैम्प्स के बारे में भी बात की। इस दौरान एक्टर की लाड़ली ने कुछ ऐसा कह दिया, जो शायद कुछ लड़कियों और महिलाओं को अच्छा न लगे।

एक्टिंग से दूर अपना बिजनेस कर रहीं टीना ने दावा किया कि पीरियड्स क्रैम्प सिर्फ मुंबई और दिल्ली जैसे शहरों की लड़कियों की प्रॉब्लम है। अन्य शहरों में रहने वाली महिलाओं को वास्तव में इससे कोई परेशानी नहीं होती है। सिर्फ इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी दावा किया कि पीरियड्स क्रैम्प साइकोलॉजिकल होती है।

‘टेबल पर कूदा और उनका कान खींचा’, जब मीका सिंह ने अवॉर्ड फंक्शन में की थी जावेद अख्तर के साथ बदसलूकी, बोले- मैं हमेशा थोड़ा बदतमीज…

पीरियड्स क्रैम्प पर क्या बोलीं टीना

हाल ही में हॉटरफ्लाई को दिए गए एक इंटरव्यू में टीना ने कहा कि मैं ज्यादातर चंडीगढ़ में ही रही हूं और मैंने सिर्फ बॉम्बे और दिल्ली की लड़कियों को क्रैम्प के बारे में बात करते सुना है। आधी समस्या इन सर्कल्स को सेट करने से होती है, जो इस प्रॉब्लम के बारे में बात कर रहे हैं। ऐसे में कभी-कभी जिन लोगों को क्रैम्प नहीं होते है, वे भी साइकोलॉजिकली रूप से इसे महसूस करना शुरू कर देते हैं। पंजाब और दूसरे छोटे शहरों में महिलाओं को पता ही नहीं चलता कि उन्हें कब मासिक धर्म आता है कब मेनोपॉज होता है। उन्हें कुछ भी महसूस नहीं होता।

सिर्फ इतना ही नहीं, इसके बाद उन्होंने महिलाओं की खानपान की आदतों को पीरियड्स के दौरान होने वाले दर्द के लिए जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि मेरा शरीर बहुत देसी है। मुझे पीठ दर्द और क्रैम्प महसूस नहीं होते, लेकिन मैंने देखा है कि लड़कियां हमेशा क्रैम्प महसूस करने की बात करती हैं। आप घी खाते हैं, अपनी डाइट को सही रखते हैं, बेवजह की डाइटिंग न करें और अच्छी नींद लेते हैं तो सब कुछ सामान्य हो जाता है।

ज्यादातर लड़कियां डाइटिंग के प्रति अपने जुनून के कारण की वजह से पीड़ित होती हैं। वहीं, दूसरी तरफ टीना की मां सुनीता भी अपनी बेटी से सहमत थीं, लेकिन उन्होंने दर्शकों को चेतावनी दी कि वे अपने आहार में कुछ भी शामिल करने या हटाने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह लें। बाद में मुझे यह कहकर दोष न दें कि गोविंदा की बीवी सुनीता ने एक चम्मच घी खाने बोला और दिल में ब्लॉकेज हो गया।

Sikandar Teaser: ‘सुना है, मेरे पीछे बहुत लोग पड़े हैं’, खतरनाक एक्शन अवतार में दिखाई दिए सलमान खान, रिलीज हुआ ‘सिकंदर’ का धमाकेदार टीजर