पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों के बीच घमासान मचा हुआ है। पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, पुदुचेरी और केरल में चुनाव होने हैं जिसके नतीजे 2 मई को आएंगे। बीजेपी के लिए असम और पश्चिम बंगाल बड़े राज्य हैं जहां वो जीतने की भरपूर कोशिश कर रही है। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि CAA, NRC को लेकर पार्टी मुश्किलों में पड़ सकती है। CAA, NRC के विरोध में असम में आंदोलन हुए थे। राहुल गांधी ने अपने चुनाव प्रचार में कहा है कि अगर कांग्रेस पार्टी सत्ता में आती है तो असम में सीएए, एनआरसी नहीं लागू होगा। इन्हीं सभी मुद्दों पर आजतक के डिबेट शो पर संबित पात्रा और कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ एक- दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने लगे।

गौरव वल्लभ ने कहा कि भाजपा हर राज्य में सीएए को लेकर स्पष्ट नहीं है। उन्होंने संबित पात्रा पर निशाना साधते हुए शो की एंकर अंजना ओम कश्यप से कहा, ‘अंजना जी इनके लिए मैंने दो लाइन लिखी है आज – कभी हां, कभी ना, कभी कुछ भी समझ में आए ना। मुझे आश्चर्य हुआ कि भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता.. इन्हें भारतीय जनता पार्टी का प्रवक्ता क्या कहूं ये तो चुनावी जुमला पार्टी है। चुनावी जुमला पार्टी के प्रवक्ता यहां बैठकर स्वीकार कर रहे हैं कि हम तो चुनाव के हिसाब से बोलते हैं।’

गौरव वल्लभ ने आगे कहा, ‘आपसे पूछना चाहता हूं कि क्यों प्रधानमंत्री जी और गृहमंत्री असम में आकर ये नहीं कहते कि पहली कैबिनेट में हम सीएए लगाएंगे? मैं सीना ठोककर कहता हूं कि असम में सीएए नहीं आ सकता।’

 

कांग्रेस प्रवक्ता ने अपनी पार्टी के घोषणापत्र का जिक्र करते हुए कहा कि हम अपने सभी बातों को लागू करेंगे और ये बात चुनावी जुमला पार्टी का प्रवक्ता नहीं बल्कि उस पार्टी का प्रवक्ता कह रहा है जिन्होंने कहा कि मनरेगा आएगा तो आया।

 

उनकी इस बात पर संबित पात्रा हंसने लगे और बोले, ‘इनका तो ना हां है और न ही ना है, केवल कांग्रेस जा जा।’ संबित पात्रा ने डिबेट के दौरान टीएमसी पर भी निशाना साधा और कहा कि 2021 में टीएमसी पूरी तरह समाप्त हो जाएगी।