Best Psycho Thriller of 2022: ये साल मनोरंजन के लिहाज से काफी अच्छा रहा। भले ही बॉलीवुड की तमाम फिल्में साल 2022 में फ्लॉप रहीं लेकिन ओटीटी पर मनोरंजन में कोई कमी नहीं रही। इस साल कई साइको थ्रिलर आईं, जिन्हें ओटीटी पर काफी पसंद किया गया। आज हम आपको ऐसी ही कुछ फिल्मों और वेब सीरीज के नाम बताने वाले हैं।

गुनहगार (Gunahgar)
जी थिएटर की यह वेब सीरीज एक मनोवैज्ञानिक-सस्पेंस थ्रिलर है। जिसे आकर्ष खुराना ने डायरेक्ट किया है। जिसमें गजराज राव (Gajraj Rao), श्वेता बसु (Shweta Basu) अहम भूमिका में हैं। इसमें सुमीत व्यास (Sumeet Vyas) को पुलिस के किरदार में दिखाया गया है। जो इसमें लंबे समय से दबे हुए एक रहस्य की परतें खोलेंगे। इस वेब सीरीज को आप टाटा थिएटर प्ले के साथ-साथ एयरटेल थिएटर, डी2एच, रंगमंच और डिश देख सकते हैं।

द फेम गेम (The Fame Game)
माधुरी दीक्षित नेने (Madhuri Dixit) की ये वेब सीरीज OTT पर उनका डेब्यू थी। इसमें माधुरी के किरदार और एक्टिंग को दर्शकों ने काफी पसंद किया। इस वेब सीरीज में इमोशनल और मेंटल स्ट्रेस के बारे में बताया गया है। माधुरी के अलावा संजय कपूर, सुहासिनी मुले, लक्षवीर सरन और मुस्कान का किरदार भी दमदार दिखाया गया है।

मिथ्या (Mithya)
रोहन सिप्पी द्वारा निर्देशित वेब सीरीज ‘मिथ्या’ साइको थ्रिलर है, जो साल 2019 में आई ब्रिटिश वेब सीरीज ‘चीट’ का रीमेक है। जिसमें कैथरीन केली और मौली विंडसर थे। जबकि मिथ्या में हुमा कुरैशी और अवंतिका दासानी मुख्य भूमिकाओं में थे।

दिल्ली क्राइम 2 (Delhi Crime-2)
दिल्ली क्राइम बहुचर्चित वेब सीरीज है, जिसका सीजन 2 इस साल आया। पहला सीजन दिल्ली के निर्भया हत्याकांड पर आधारित था। जबकि इस सीजन में शेफाली शाह भ्रष्टाचार और कई चुनौतियों से जूझते हुए राजधानी में होने वाली कई हत्याओं के पीछे छुपे मुजरिमों को ढूंढ़ने की कोशिश जुटी हैं।

इस सीरीज में रसिका दुगल, तिलोत्तमा शोम के साथ आकाश दहिया,आदिल हुसैन,राजेश तैलंग, डेन्ज़िल स्मिथ, यशस्विनी दयामा और अविजीत दत्त जैसे कलाकार भी हैं।