Good News Trailer, Akshay Kumar, Kareena kapoor: अक्षय कुमार की फिल्म गुड न्यूज का ट्रेलर सामने आ चुका है। आते ही इस कॉमेडी फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर धमाल मचा रहा है। ट्विटर, यू-ट्यूब और इंस्टा पर इस फिल्म की खूब चर्चा हो रही है। ऐसे में फिल्म गुड न्यूज के कैरेक्टर्स और कास्ट की तारीफों के साथ साथ मीम्स भी बनने शुरू हो गए हैं।

कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म के ट्रेलर में करीना कपूर खान, अक्षय कुमार दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी धमाकेदार कॉमेडी कन्फ्यूजन क्रिएट करते दिखाई दे रहे हैं। अक्षय-करीना की इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में फिल्म का ट्रेलर सामने आ चुका है। ट्रेलर में दिखाया जाता है कि करीना और अक्षय एक कपल और दूसरा मैरिड कपल है दिलजीत और कियारा का।

दोनों कपल खुशहाल जीवन जी रहे हैं लेकिन लाइफ में बस बेबी की कमी है। इसी चाह को पूरा करने ये दोनों कपल डॉक्टर के पास जा पहुंचते हैं। खास बात ये है कि इन दोनों कपल्स का सरनेम है बत्रा। अब ट्रेलर में ट्विस्ट तब आता है जब इन दोनों कपल्स के स्पर्म्स सरनेम एक होने की वजह से अदल-बदल जाते हैं। इसके बाद शुरू होता है कॉमेडी का जबरदस्त सर्कस। अक्षय की इस फिल्म के ट्रेलर को फैंस के रिएक्शन मिल रहे हैं।

अक्षय कुमार की ये फिल्म क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली है। करीना कपूर फिल्म में दीप्ति बत्रा और अक्षय कुमार वरुण बत्रा बने हैं। वहीं दिलजीत दोसांझ फिल्म में बने हैं हनी बत्रा और कियारा आडवाणी बनी हैं मौनिका बत्रा।फिल्म को राज मेहता ने डायरेक्ट किया है। हीरो जोहर, अरुणा भाटिया, करण जौहर, अपू्र्वा मेहता और शशांक खेतान ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। देखें ट्रेलर:-

 

Live Blog

Highlights

    20:26 (IST)18 Nov 2019
    यूनिक सब्जेक्ट के साथ दमदार हैं पंच

    फिल्म को ट्रेलर देख आप समझ जाएंगे कि फिल्म का सब्जेक्ट काफी बेहतर हैं।  ट्रेलर में  कॉमिक एलिमेंट से भरपूर है। वहीं दिलजीत दोसांझ के पंच भी काफी दमदार हैं

    17:46 (IST)18 Nov 2019
    ट्रेलर के साथ साथ अक्षय कुमार के लुक की भी हो रही तारीफ

    16:10 (IST)18 Nov 2019
    करीना अक्षय को स्क्रीन पर साथ देखने के लिए मर रहे फैंस..

    अक्षय और करीना को फैंस साथ देखना चाहते थे। लंबे वक्त से दोनोंस्टार्स को लेकर चर्चा थी कि करीना अक्षय साथ कामकरते नजर आएंगे। अब जाकर करीना अक्षय फिल्म गुड न्यूज में साथ नजर आ रहे हैं। करीना अक्षय आखिरी बार फिल्म गब्बर में नजर आए थे। उसमें भी करीना का रोल जरा सा था। करीना और अक्षय फिल्म कम्बख्त इश्क में दिखे थे। इस फिल्म में करीना अक्षय की जोड़ी हिट रही थी। इन दोनों की कैमेस्ट्री को बहुत पसंद किय़ा गया था।तो वहीं करीना और अक्षय फिल्म ऐतराज में भी नजर आए थे। इस फिल्म में करीना अक्षय के साथ प्रियंका चोपड़ा भी थीं।

    16:06 (IST)18 Nov 2019
    अक्षय की गुडन्यूज को लेकर Housefull 4 पर कसे जा रहे तंज, बोले फैंस ..

    अक्षय की फिल्म हाउसफुल 4 आई थी। इस फिल्म की गुड न्यूज फिल्म ट्रेलर से कंपेरेजन किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि फिल्म इसे कहते हैं। देखें और क्या क्या कह रहे फैंस 

    15:18 (IST)18 Nov 2019
    Good Newwz में अक्षय की कॉमेडी देख रितेश देशमुख ने किया कमेंट..

    अब फिल्म के ट्रेलर को सेलेब्स की भी प्रतिक्रिया मिल रही है। रितेश देशमुख ने अक्षय कुमार की फिल्म गुड न्यूज को लेकर कमेंट किया है

    14:42 (IST)18 Nov 2019
    GOOD NEWWZ के गाने भी होंगे सुपरहिट.. बोल रहे फैंस..

    अब इस फिल्म के म्यूजिक को लेकर फैंस के मन में जबरदस्त क्रेज है। क्योंकि फिल्म का ट्रेलर धमाकेदार है। ऐसे मे Good Newwz के म्यूजिक को लेकर भी उम्मीदें हैं कि फिल्म के गाने भी कमाल के होने वाले हैं। (फोटोसोर्स- IMDB)

    14:38 (IST)18 Nov 2019
    Good Newwz से ट्विटर पर छा गईं करीना कपूर खान..

    ट्रेलर सामने आते ही करीना कपूर खान सोशल मीडिया पर छा गई हैं। करीना कपूर को लेकर कहा जा रह है कि एक्ट्रेस 10 साल छोटी लग रही हैं। करीना कपूर फिल्म में फैंस को इतनी पसंद आई हैं कि कुछ ही मिनटों में करीना को लेकर ट्विटर पर 20.2K ट्वीट्स किए जा चुके हैं। 

    14:36 (IST)18 Nov 2019
    अब तक Good Newwz को लेकर हो चुके 38.4K ट्वीट्स...

    फिल्म गुड न्यूज के ट्रेलर को इतना पसंद किया जा रहा है कि अभी तक इस ट्रेलर को लेकर 38.4K ट्वीट्स किए जा चुके हैं। 

    14:32 (IST)18 Nov 2019
    GoodNewwz: फैंस ऐसे ले रहे मजे

    फिल्म का ट्रेलर सामने आते ही, इसपर मीम्स भी सामने आने लगे हैं। एक मीम सोशल मीडिया पर ट्रेलर के आते ही छा गया है। तस्वीर में दिलजीत दोसांझ छोटे बच्चे बने दिखाई दे रहे हैं।  

    14:20 (IST)18 Nov 2019
    Good Newwz: करीना कपूर, अक्षय कुमार, कियारा और दिलजीत दोसांझ की जमकर हो रही तारीफें..

    इस फिल्म का ट्रेलर जो कोई भी देख रहा है पेट पकड़ कर हंस  रहा है। देखें फैंस क्या क्या कह रहे हैं- हाउसफुल 4 सेस बहुत ज्यादा फनी फिल्म है। दिलजीत दोसांझ ने कमाल कर दिया क्या कॉमेडी टाइमिंग है। कियारा भी फनी लग रही है।  तो किसी ने लिखा - करीना ट्रेलर में 10 साल और छोटी लग रही है।

    14:18 (IST)18 Nov 2019
    Good Newwz: अक्षय कुमार की फिल्म के ट्रेलर को मिल रहा जबरदस्त रिस्पॉन्स

    अक्षय कुमार की फिल्म 'गुड न्यूज' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। दर्शकों को इस मल्टीस्टारर फिल्म ट्रेलर खूब हंसा रहा है। फैंस इस ट्रेलर को देख कर जबरदस्त रिएक्शन दे रहे हैं।