Good Newwz: बड़े पर्दे पर सलमान खान की दबंग 3 का जादू बरकरार है। शनिवार को फिल्म ने लगभग 4-4.5 करोड़ रुपए की कमाई की इसके साथ ही फिल्म का कुल भारत का कारोबार 134 करोड़ रुपये के आसपास हो गया। सलमान की दबंग 3 को इसी शुक्रवार रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म गुड न्यूज से कड़ी टक्कर मिल रही है। अक्षय की फिल्म ने जहां पहले दिन धमाकेदार कमाई करते हुए 17.56 करोड़ की कमाई की वहीं शनिवार को भी फिल्म को देखने के लिए थिएटर में दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी। बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम वेबसाइट के मुताबिक अक्षय कुमार की फिल्म ‘गुड न्यूज ने दूसरे दिन 21 से 22 करोड़ रुपये की दमदार कमाई की है।

वहीं सलमान खान की दबंग 3 ने कमाई के मामले में अक्षय कुमार की चार सुपरहिट फिल्मों रुस्तम (127.49 करोड़), एयरलिफ्ट (129 करोड़), टॉयलेट: एक प्रेम कथा (133.60 करोड़ रुपये) और राउडी राठौर (131 करोड़) को पीछे छोड़ दिया है। इसके अलावा दबंग 3 ने एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी (133.04 करोड़), बधाई हो (136.80 करोड़) को भी कमाई के मामले में पीछे छोड़ा है। सलमान की फिल्म जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर रईस (137.51 करोड़), जुड़वा 2 (138 करोड) , गली बॉय (139.38) करोड़ों) और ड्रीम गर्ल (139.70 करोड़) को भी पीछे छोड़ सकती है।

Live Blog

Highlights

    20:09 (IST)29 Dec 2019
    सलमान खान के बर्थडे पर रिलीज हुई, गुड न्यूज ने शुक्रवार को कमाई में दबंग 3 को पीछे छोड़ा!

    गुड न्यूज ने बॉलीवुड के भाई सलमान खान के बर्थडे पर रिलीज हो कर की 17.56 करोड़ की कमाई, सलमान के बर्थडे पर गुड न्यूज के आगे दबंग का टिकना मुश्किल साबित हुआ, दबंग 3 के कलेक्शन पर अक्षय कुमार की गुड न्यूज  ने सेंध लगा दी है।

    19:33 (IST)29 Dec 2019
    गुड न्यू की एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के लिये बैड न्यूज, इस बड़ी फिल्म से हुईं बाहर

    गुड न्यूज की एक्टर कियारा आडवाणी के लिये एक बैड न्यूज सामने आई है। कियारा वरुण धवन के साथ फिल्म मिस्टर लेले में नजर आने वाली थीं, लेकिन अब उन्हें इस फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। उनकी जगह फिल्म में जाह्नवी कपूर ले ली है।  

    18:47 (IST)29 Dec 2019
    दबंग 3 और गुड न्यूज को न्यू ईयर की छुट्टी का सहारा, दोनों ही फिल्में कर सकती हैं बढ़िया कारोबार

    गुड न्यूज ने रिलीज के पहले दिन 17.56 करोड़ की कमाई की थी जो कि बिना हॉलीडे के लिहाज से एक बड़ा टोटल है, वहीं सलमान खान की दबंग 3 ने रिलीज के पहले दिन बिना छुट्टी वाले दिन 24.50 करोड़ रुपये की बंपर ओपनिंग ली थी, क्रिसमस के बाद न्यू ईयर की छुट्टियों में दोनों ही फिल्म के मेकर्स को इनकी कमाई में इजाफा होने की उम्मीद होगी। जहां दबंग 3 20 दिसंबर को रिलीज हुई थी, वहीं गुड न्यूज 27 तारीख को पर्दे पर आई है।

    18:02 (IST)29 Dec 2019
    सलमान और अक्षय के फैंस की दीवानगी के आगे ठंड कुछ नहीं, दोनों की ही फिल्में कर रहीं अच्छा कारोबार

    थियेटर्स में इन दिनों दो बड़े सुपरस्टार सलमान खान और अक्षय कुमार की फिल्में लगी हुई है। देश के कई हिस्सों में खास कर उत्तर भारत में इन दिनों शीतलहर का कहर है। इसके साथ ही छुट्टी का माहौल भी है, ऐसे में अपने फैंस अपने पसंदीदा स्टार्स की फिल्में देखने थियेटर्स में फिर भी खिंचे चले आ रहे हैं। जहां एक तरफ सलमान की दबंग तकरीबन सवा सौ करोड़ से उपर का कारोबार कर चुकी है, तो वहीं अक्षय की गुड न्यूज ने भी शानदार शुरुआत की है।

    16:58 (IST)29 Dec 2019
    दबंग 3 ने रिलीज से पहले ही पूरी कर ली थी फिल्म की लागत

    सलमान खान की दबंग 3 को CAA प्रोटेस्ट के चलते भारी नुकसान उठाना पड़ा था। लेकिन फिर भई उनके स्टारडम के चलते फिल्म ने कई हिट फिल्मों से ज्यादा बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर ली है। इतना ही नहीं फिल्म के सेटेलाइट राइट्स और डिस्ट्रब्यूर्स  की वजह से  ये फिल्म  अपनी लागत की भरपाई कर चुकी है। हालांकि दबंग 3 को सिनेमाघरों में गुड न्यूज से कड़ी टक्कर मिल रही है।

    15:54 (IST)29 Dec 2019
    कड़ाके की ठंड भी नहीं रोक पाई दर्शकों को

    इस वक्त ठंड अपने चरम पर है उसके बावजूद लोग अक्षय की फिल्म को देखने के लिए बड़ी संख्या में सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं।

    14:56 (IST)29 Dec 2019
    राज मेहता की हो रही है तारीफ

    गुड न्यूज को राज मेहता ने डायरेक्ट और धर्मा प्रोडक्शन ने इसे प्रोड्यूस किया है। फिल्म के ट्रेलर ने ही लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया था। वहीं फिल्म के गाने और स्टारकास्ट आपको थिएटर में काफी एंटरटेन करेंगे।

    14:22 (IST)29 Dec 2019
    बतौर कपल फिल्म में खूब जमे हैं अक्षय-करीना

    गुड न्यूज में अक्षय कुमार ने वरुण का किरदार बढ़िया ढंग से निभाया है और करीना कपूर ने भी शानदार तरीके से उनका साथ दिया है. दोनों बतौर कपल फिल्म में खूब जमे हैं. दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी के देसी कैरेक्टर स्क्रीन पर आते ही कई रंग भर देते हैं।

    13:42 (IST)29 Dec 2019
    तरण आदर्श ने किया ट्टीट

    गुड न्यूज ने की बंपर कमाई...

    13:13 (IST)29 Dec 2019
    साईं मांजरेकर की हो रही है जमकर तारीफ

    दबंग 3 से बॉलीवुड एक्ट्रेस साईं मांजरेकर ने अपना डेब्यू किया है। साईं ने फिल्म में अपने किरदार को काफी शानदार तरीके से निभाया है जिसके चलते फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

    12:30 (IST)29 Dec 2019
    अक्षय के साथ काम करके कियारा ने जताई खुशी

    कियारा आडवाणी ने अक्षय कुमार के साथ फिल्म गुड न्यूज में काम करके खुशी जताई है। बता दें कि कियारा और अक्षय की जोड़ी जल्द ही दर्शकों को 2020 में आने वाली फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब में देखने को मिलेगी।

    11:59 (IST)29 Dec 2019
    किच्चा सुदीप की हो रही है जमकर तारीफ

    साउथ सुपरस्टार किच्चा सुदीप दबंग 3 में विलेन के किरदार में नजर आ रहे हैं फैंस सलमान के साथ ही किच्चा को भी जमकर पसंद कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर उनके अभिनय की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

    11:40 (IST)29 Dec 2019
    3100 स्क्रीन पर रिलीज हुई गुड न्यूज

    बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की फिल्म ने धमाकेदार एंट्री मारी है। फिल्म को देशभर में 3100 स्क्रीन्स पर और वर्ल्डवाइड 3800 स्क्रीन्स पर दिखाया जा रहा है।#GoodNewwz screen count... #India: 3100 #Overseas: 700 Worldwide total: 3800 screens

    11:17 (IST)29 Dec 2019
    दिलजीत दोसांझ ने जताई खुशी

    फिल्म में अहम किरदार में नजर आ रहे अभिनेता दिलीजीत दोसांझ ने फिल्म में करीना के साथ काम करने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि ये उनकी करीना के साथ दूसरी फिल्म है लेकिन फिर भी उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि उन्होंने करीना के साथ स्क्रीन शेयर की है। इससे पहले दिलजीत, करीना संग उड़ता पंजाब फिल्म में नजर आए थे।

    11:02 (IST)29 Dec 2019
    गुड न्यूज ने दूसरे दिन कमाए...

    बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम वेबसाइट के मुताबिक अक्षय कुमार की फिल्म 'गुड न्यूज ने दूसरे दिन 21 से 22 करोड़ रुपये की दमदार कमाई की है।

    10:56 (IST)29 Dec 2019
    फिल्म का सेेंकड हॉफ...

    अक्षय की फिल्म गुड न्यूज को ज्यादातर दर्शक पसंद कर रहे हैें लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें फिल्म का सेकंड हॉफ थोड़ा कमजोर लगा। दर्शकों के मुताबिक आखिर तक आते आते फिल्म अपनी रफ्तार खो देती है और काफी धीमी हो जाती है।

    10:55 (IST)29 Dec 2019
    कियारा ने जीता दिल

    दिलजीत और कियारा की देसी जोड़ी भी कमाल लगी है। आप फिल्म से एक मिनट भी नजर नहीं हटा पायेंगे। तमाम कंफ्यूजंस और कॉमेडी के बीच फिल्म के आखिर में गुड न्यूज मिलती है। करीना कपूर इस फिल्म से 9 साल बाद बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने रिव्यू के तौर पर इस फिल्म को 5 में से 4 स्टार्स दिए हैं।

    10:55 (IST)29 Dec 2019
    तरण आदर्श ने की गुड न्यूज की तारीफ

    तरण आदर्श तरण आदर्श ने अक्षय कुमार की फिल्म गुड न्यूज को एक्सिलेंट बताया है। साथ ही फिल्म को 4 स्टार्स दिए गए हैं।

    10:04 (IST)29 Dec 2019
    गुड न्यूज की कहानी ने जीता दिल...

    कहानी यूं है कि वरुण और दीप्ति दोनों सात साल से बच्चे के लिए कोशिश कर रहे हैं लेकिन अब तक गुड न्यूज नहीं मिली। फिर दोनों IVF तकनीक से बच्चा पैदा करने का फैसला करते हैं। फिल्म की कहानी में फनी ट्विस्ट तब आता है जब वरुण-दीप्ति जिस डॉक्टर के पास IVF के लिये जाते हैं, वहां उनकी मुलाकात दूसरे बत्रा कपल हनी बत्रा और मोनिका बत्रा से होती है। सरनेम के चक्‍कर में स्‍पर्म एक्‍सचेंज हो जाते हैं। पर यहीं से शुरू होता है कामेडी के साथ इमोशन का ड्रामा।

    10:03 (IST)29 Dec 2019
    करीना कपूर खान...

    करीना कपूर खान लंबे समय बाद बडे़ पर्दे पर वापसी कर रही हैं। फिल्म में करीना अक्षय कुमार के अपोजिट नजर आ रही हैं। फैंस अक्षय और करीना की जोड़ी को देखकर खासा खुश हैं।

    10:02 (IST)29 Dec 2019
    गुड न्यूज छू सकती है 50 करोड़...

    अक्षय कुमार की गुड न्यूज को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है जिसको देखते हुए ऐसा लगता है कि फिल्म आज 50 करोड़ का आकड़ा छू सकती है।

    10:00 (IST)29 Dec 2019
    दबंग के बाद इस फिल्म में नजर आएंगे सलमान

    दबंग खान अगले साल फिल्म राधे में नजर आने वाले हैं इस फिल्म को प्रभु देवा डायरेक्ट कर रहे हैं। वहीं फिल्म में बिग बॉस विनर गौतम गुलाठी भी नजर आएंगे।

    09:59 (IST)29 Dec 2019
    दबंग 3 की कमाई में आई गिरावट

    सलमान की दबंग 3 बॉक्स ऑफिस पर रेंगती हुई नजर आ रही है। फिल्म ने अबतक 134 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है लेकिन फिल्म की कमाई में आई गिरावट के चलते फिल्म का 200 करोड़ के क्लब में शामिल होना मुश्किल लग रहा है।