Good Bye 2022: साल 2022 खत्म होने को है, और इस साल कई सेलेब्स की मौत हुई। मगर हैरानी की बात यह रही कि इस साल कई सेलिब्रिटीज की मौत की वजह हार्ट अटैक रही। खासकर जिम में वर्कआउट के दौरान कई लोगों को हार्ट अटैक आया और उन्हें नहीं बचाया जा सका। आज हम आपको कुछ ऐसे ही सेलेब्स के बारे में बताने वाले हैं जिनकी मौत हार्ट अटैक से हुई।

1- राजू श्रीवास्तव

Raju Srivastav, Raju Srivastav dies, Raju Srivastav death
राजू श्रीवास्तव (File Photo)

मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को जिम में वर्क आउट के दौरान हार्ट अटैक आया था, कई दिनों तक वो दिल्ली के एम्स में भर्ती रहें। राजू श्रीवास्तव की एंजियोप्लास्टी भी हुई। मगर उनकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ। बीच-बीच में उनकी तबीयत में सुधार की खबरें आती रहीं, मगर वो जिंदगी की जंग हार गए और 42 दिन अस्पताल में भर्ती रहने के बाद राजू श्रीवास्तव का निधन हो गया। राजू श्रीवास्तव ने अपनी कॉमेडी से हमको खूब हंसाया था, उनका जाना फैंस को बेहद दुखी कर गया।

2- सिंगर केके

31 मई 2022 को सिंगर केके भी हमें छोड़कर चले गए। केके का निधन भी हार्ट अटैक की वजह से हुआ। केके एक लाइव शो कर रहे थे, जहां उनकी तबीयत बिगड़ गई, वो अपने होटल रूम गए और वहां बिस्तर पर गिर गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। केके ने खुदा जाने, दिल इबादत, क्या मुझे प्यार है, तू जो मिला और आंखों में तेरी अजब सी अदाएं जैसे कई ब्लॉकबस्टर गाने गाए थे।

3- तबस्सुम

actress Tabassum
दिग्गज अदाकारा तबस्सुम ( image: indian express)

18 नवंबर 2022 को मशहूर एक्ट्रेस तबस्सुम भी हमें छोड़कर चली गईं। तबस्सुम को भी हार्ट अटैक आया था। 78 साल की तबस्सुम स्वस्थ थीं और अपने निधन के 10 दिन पहले शूट भी किया था। अगले हफ्ते वो दोबारा भी शूटिंग करने वाली थी, मगर रात को उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया और उनकी मौत हो गई।

4- सिद्धांत वीर सूर्यवंशी

टीवी एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का भी हार्ट अटैक से निधन हुआ। सिद्धांत को जिम के दौरान हार्ट अटैक आया था। महज 46 साल के सिद्धांत को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा सका और 11 नवंबर 2022 को उनका निधन हो गया। सिद्धांत ने ‘सूफियाना इश्क मेरा’, ‘सात फेरे: सलोनी का सफर’, ‘कुसुम’, ‘जिद्दी दिल माने ना’, ‘वारिस’, और ‘कसौटी जिदंगी की’ जैसे कई शो में अपने अभिनय से फैंस का दिल जीता था।

5- एंड्रिला शर्मा

24 साल की मशहूर बांग्ला एक्ट्रेस एंड्रिला शर्मा का भी इसी साल हार्ट अटैक से निधन हुआ। एंड्रिला को एक दिन में कई बार हार्ट आया था। वो दो बार कैंसर से भी जूझ चुकी थीं, कैंसर से तो वो उबर गईं मगर हार्ट अटैक ने उनकी जान ले ली। एक्टिंग की बात करें तो एंड्रिला टीवी और ओटीटी के कई शो में नजर आई थीं। कई बांग्ला शो में उन्होंने लीड रोल प्ले किया था।

6- ‘गोलमाल’ फेम मंजू सिंह

ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्म ‘गोलमाल’ में रत्ना का किरदार निभाकर मशहूर हुई एक्ट्रेस मंजू सिंह का भी इसी साल 14 अप्रैल को हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया। मंजू एक्ट्रेस होने के साथ टीवी प्रोड्यूसर भी थीं। मंजू ने बच्चों के टीवी शो ‘खेल खिलौने’ में 7 साल एंकरिंग भी की थी।

7- सलमान खान के बॉडी डबल सागर सलमान पांडे

सलमान खान के बॉडी डबल और हमशक्ल सागर सलमान पांडे की भी इसी साल हार्ट अटैक से मौत हो गई। जिम में वर्कआउट करते हुए सागर को हार्ट अटैक आया, उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया मगर उन्हें नहीं बचाया जा सका। सागर ने सलमान खान की कई फिल्मों में उनके बॉडी डबल का काम किया है, जिनमें ‘दबंग’, ‘दबंग 2’ ‘बॉडीगर्ड’, ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘ट्यूबलाइट’ फिल्में शामिल हैं।

8- मराठी एक्टर प्रदीप पटवर्धन

मशहूर मराठी एक्टर प्रदीप पटवर्धन का 9 अगस्त 2022 को निधन हो गया। 64 साल के प्रदीप पटरवर्धन को हार्ट अटैक आया था। प्रदीप ने ‘मोरूची मावाशी’ नाटक में काम किया था जो काफी लोकप्रिय हुआ था। इसके अलावा मराठी फिल्म ‘नवरा माजा नवसाचा’, ‘लवू का लाठ’ में यादगार रोल करके प्रदीप ने लोगों के दिलों में खास जगह बना ली। साल 2019 में प्रदीप पटवर्धन को अखिल भारतीय नाट्य परिषद पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।