Good Bad Ugly VS Jaat Box Office Report: बॉलीवुड वर्सेज साउथ अक्सर बॉक्स ऑफिस पर देखने के लिए मिलता है। इसमें कई बार बाजी हिंदी फिल्में मार जाती हैं तो कई बार साउथ की। ऐसे में अप्रैल की शुरुआत में 10 अप्रैल को दो फिल्मों ने सिनेमाघरों में दस्तक दी। एक सनी देओल की एक्शन एंटरटेनर फिल्म ‘जाट’ और दूसरी थाला अजित कुमार की ‘गुड बैड अग्ली’ रिलीद हुई। दोनों फिल्मों के बीच कांटे की टक्कर देखने के लिए मिली। अब पांचवे दिन की कमाई के बाद अजित कुमार की फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। ऐसे में चलिए आपको बताते हैं सनी देओल की फिल्म का क्या हाल है।
अजित कुमार की फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ (Good Bad Ugly) को रिलीज के बाद से ही दर्शकों से शानदार रिस्पांस मिला। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत भी बेहतरीन और धमाकेदार की। महज चार दिनों में ही फिल्म की कमाई 100 करोड़ के करीब पहुंच गई थी। वहीं, पांचवे दिन की कमाई के बाद इस फिल्म ने ‘जाट’ को पछाड़ते हुए 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। सैकनिल्क की मानें तो इसकी कुल कमाई 101.30 करोड़ हो गई है।
सैकनिल्क की शुरुआत रिपोर्ट की मानें तो ‘गुड बैड अग्ली’ ने पांचवे दिन 15 करोड़ का बिजनेस किया है, जो कि बाकी दिनों के मुकाबले कम रही है। वहीं, इसका पहले दिन का कलेक्शन 29.25 करोड़, दूसरे दिन 15 करोड़, तीसरे दिन 19.75 करोड़ और चौथे दिन 21.1 करोड़ का कलेक्शन रहा। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है। भले ही फिल्म की कमाई बाकी दिनों के मुकाबले सोमवार को कम रही लेकिन, ये मंडे टेस्ट में पास हो गई। इसका सनी देओल की ‘जाट’ के ज्यादा कलेक्शन हुआ है। ऐसे में देखना होगा कि आने वाले और दिनों में कितना बिजनेस करती है।
‘जाट’ मंडे टेस्ट में फेल या पास
इसके साथ ही सनी देओल की ‘जाट’ की कमाई की बात की जाए तो ये अपने मंडे टेस्ट में फेल होती नजर आई है। इसकी कमाई में भारी गिरावट दर्ज की गई है। जहां फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में रेंग रही है। वहीं, सोमवार को आई गिरावट बताती है कि आने वाले दिनों में इसका कलेक्शन और भी बेकार हो सकता है। इसकी रिलीज को पांच दिन हो गए हैं और ये घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है।
सैकनिल्क के अनुसार, ‘जाट’ ने ओपनिंग डे पर 9.5 करोड़, दूसरे दिन 7 करोड़, तीसरे दिन 9.75 करोड़, चौथे दिन 14 करोड़ और पांचवे दिन यानी कि पहले सोमवार को फिल्म ने 7.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसके बाद इसकी कुल कमाई 47.75 करोड़ तक पहुंच गई है। सनी देओल के स्टारडम के आगे इसकी कमाई के ये आंकड़े बेहद ही कम हैं। ऐसे में देखना होगा कि आने वाले दिनों में इसका बॉक्स ऑफिस पर क्या हाल होता है। इसकी कमाई की रफ्तार देखकर लगता नहीं है कि ये 100 करोड़ की कमाई के आंकड़े तक भी पहुंचेगी।