80वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में फिल्म ‘आरआरआर'(RRR) के ‘नाटू-नाटू’ गाने को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग के खिताब से नवाजा गया है। इसके लिए सोशल मीडिया पर तमाम लोग फिल्म की टीम को ढेर सारी बधाई दे रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस बड़े मौके पर ट्वीट के जरिए बधाई दी है। पीएम मोदी ने RRR के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट का वीडियो शेयर किया गया है।

जिसके साथ उन्होंने लिखा,”एक बहुत ही खास उपलब्धि! एम.एम.कीरावानी को प्रणाम, प्रेम रक्षित, काल भैरव, चंद्रबोस,राहुल सिप्लीगंज को मैं भी बधाई देता हूं। एसएस राजमौली, तारक, राम चरण और RRR की पूरी टीम को बधाई। इस प्रतिष्ठित सम्मान ने हर भारतीय को बहुत गौरवान्वित किया है।”

ए.आर.रहमान ने भी दी बधाई
म्यूजिक कंपोजर/सिंगर ए.आर.रहमान ने भी आरआरआर की टीम को बधाई दी है। उन्होंने ट्विटर पर अवॉर्ड फंक्शन का वीडियो शेयर करते हुए लिखा,”अतुल्य ..प्रतिमान बदलाव। सभी भारतीयों और आपके प्रशंसकों की ओर से कीरावनी गरु को बधाई! बधाई गारू और पूरी आरआरआर टीम।”

अनुपम खेर ने किया ट्वीट
इंडियन सिनेमा के लिए क्या पल है! RRR फिल्म की पूरी टीम को बधाई। विशेष रूप से मास्टर एमएम कीरावानी और एसएस राजमौली को बधाई। हमारे मित्र राम चरण और जूनियर एनटीआर को भी। उन्होंने सचमुच दुनिया भर के दर्शकों के दिल में डांस कर दिया! जय हो!#GoldenGlobes2023

विवेक ओबरॉय ने भी फिल्म की टीम को बधाई दी है। उन्होंने लिखा,”ये इंडियन सिनेमा और हमारे नेशन के लिए गर्व की बात है। इस सुनहरे गौरव को घर लाने के लिए #RRR की पूरी टीम को बधाई।”

‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने भी ट्विटर पर RRR की टीम को बधाई दी। उन्होंने लिखा,”एमएम कीरावनी और एसएस राजमौली और आरआरआर फिल्म की पूरी टीम को जीत की बहुत-बहुत बधाई। ये साल इंडियन सिनेमा के लिए है। एक नई शुरुआत।”

साउथ एक्टर महेश बाबू ने लिखा,”एक भारतीय फिल्म के लिए दुनिया को खुश होते देखना एक सपने के सच होने जैसा है। इस साल की शुरुआत इससे बेहतर नहीं हो सकती थी!बधाई हो एमएम कीरावानी गारू, एसएस राजमौली सर, तारक, राम चरण और आरआरआर की पूरी टीम।”