Golden Globes 2023: इस वक्त लॉस एंजिल्स में 80वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स का कार्यक्रम चल रहा है। ये अवॉर्ड फंक्शन कैलिफोर्निया के बेवर्ली हिल्स में बेवर्ली हिल्टन में आयोजित किया जा रहा है। भारत के हाथ बड़ी जीत लगी है। फिल्म ‘आरआरआर'(RRR) के ‘नाटू-नाटू’ गाने को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग चुना गया है।
बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग की कैटेगरी में ‘नाटू-नाटू’ की टक्कर में जो अन्य गाने नॉमिनेट थे, वो हैं- टेलर स्विफ्ट का ‘कैरोलिना व्हेयर द क्रॉडैड्स सिंग’, गिलर्मो डेल टोरो का ‘पिनोचियो से सियाओ पापा’, टॉप गन से लेडी गागा का ‘होल्ड माई हैंड’: मेवरिक और ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर से ‘लिफ्ट मी अप’।
इसके अलावा एसएस राजमौली की फिल्म ‘आरआरआर’ को गोल्डन ग्लोब्स की दूसरी कैटेगरी बेस्ट नॉन-इंग्लिश लैंग्वेज फिल्म के लिए भी नॉमिनेट किया गया है। गोल्डन ग्लोब्स में ‘RRR’ का प्रतिनिधित्व करने के लिए फिल्म के डायरेक्ट और एक्टर्स पहुंचे हैं। एसएस राजामौली, जूनियर एनटीआर और राम चरण अवॉर्ड फंक्शन में शामिल हुए हैं। राम चरण के साथ उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी भी वहां पहुंची हैं।
जूनियर एनटीआर ने ट्विटर पर एम.एम. कीरवानी की अवॉर्ड लिए हुए तस्वीर शेयर कर बधाई दी है। उन्होंने लिखा,”सरजी को आपके सुपात्र #GoldenGlobes पुरस्कार के लिए बधाई! मैंने अपने पूरे करियर में कई गानों पर डांस किया है लेकिन #NaatuNaatu हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगा।”
बता दें कि ‘आरआरआर’, जिसने दुनियाभर में 1,200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की, पहले ही न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कल अवार्ड्स में राजामौली के लिए बेस्ट डायरेक्टर सहित कई अंतरराष्ट्रीय सम्मान जीत चुकी है।
इसके अलावा ब्रिटिश एकेडमी फिल्म अवार्ड्स (BAFTA) की 2023 एडिशन के लिए 24 कैटेगरी में लॉन्गलिस्ट में भी आरआरआर (RRR) ने जगह बनाई है।