प्रसारणकर्ता ने बुधवार को यह घोषणा की। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, देश में लायंसगेट प्ले के उपभोक्ता अमेरिका में कैलिफोर्निया के बेवेर्ली हिल्स स्थित बेवेर्ली हिल्टन में 11 जनवरी को सुबह साढ़े छह बजे से शुरू हो रहे वार्षिक समारोह को देख सकेंगे।

समारोह में भारत की ब्लाकबस्टर फिल्म ‘आरआरआर’ को सर्वश्रेष्ठ गैर अंग्रेजी फिल्म और सर्वश्रेष्ठ वास्तविक गीत-मोशन पिक्चर (तेलुगु गीत नातू नातू) श्रेणी में नामांकित किया गया है। यह कार्यक्रम तड़के साढ़े पांच बजे से शुरू हो जाएगा। गोल्डन ग्लोब पुरस्कार समारोह मलेशिया और फिलीपीन में भी लायंसगेट प्ले पर देखा जा सकेगा।

लायंसगेट के कार्यकारी उपाध्यक्ष अमित धनुका ने कहा कि पुरस्कार कार्यक्रमों के प्रसारण की सूची में गोल्डन ग्लोब को शामिल करके मंच खुश है। लायंसगेट पर एमी पुरस्कार और अमेरिकन म्यूजिक पुरस्कार समारोहों का भी आयोजन हो चुका है। धनुका ने एक बयान में कहा, गोल्डन ग्लोब पुरस्कार समारोह दुनियाभर में 220 से ज्यादा देशों और भूभागों में देखा जाता है।

लायंसगेट प्ले प्रतिष्ठित पुरस्कार की 80वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम के भारत, मलेशिया और फिलीपीन में सीधे प्रसारण की घोषणा करते हुए खुश है। लायंसगेट प्ले की तरफ से राजनीतिक पृष्ठभूमि पर आधारित शृंखला ‘गैसलिट’ को प्रमुख कलाकार की श्रेणी में नामांकन मिला है। इसमें प्रमुख भूमिका अभिनेत्री जूलिया राबर्ट्स ने निभाई है।

वर्ष 2023 के लिए गोल्डन ग्लोब पुरस्कार समारोह के लिए नामांकनों की घोषणा 12 दिसंबर 2022 को हुई थी। हालीवुड फारेन प्रेस एसोसिएशन (एचईपीए) द्वारा आयोजित समारोह में सर्वश्रेष्ठ फिल्म और अमेरिकी टीवी कार्यक्रमों को सम्मानित किया जाता है।