Golden Globe Awards 2026: 83वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स की शुरुआत हो चुकी है और कैलिफोर्निया के बेवर्ली हिल्स स्थित बेवर्ली हिल्टन होटल के रेड कार्पेट पर सितारों का पहुंचना भी शुरू हो गया। इस अवॉर्ड शो को देखने के लिए विदेशी के साथ-साथ देशी दर्शक भी काफी उत्साहित रहे और उनके खुश होने की एक वजह प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस की जोड़ी को रेड कार्पेट पर साथ देखना भी था।
जैसे ही इस पावरफुल कपल ने एंट्री ली, हर कोई उन्हें देखकर खुश हो गया। वहीं, प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने भी पैपराजी को पोज दिए। इस दौरान वहां से उनके कई वीडियो और फोटोज अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। इनमें से एक वीडियो में देसी गर्ल रेड कार्पेट पर अपने पति की बो टाई ठीक करते हुए नजर आईं। वहीं, निक ने भी ग्लोबल आइकॉन के बाल ठीक किए।
यह भी पढ़ें: ओपनिंग डे में बादशाह, दूसरे दिन ढेर! क्या प्रभास की फिल्में बस पहले दिन की कहानी हैं?
रेड कार्पेट पर प्रियंका-निक ने बिखेरा जलवा
गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट पर प्रियंका चोपड़ा ने ब्लैक कलर का जोनाथन एंडरसन द्वारा डिजाइन किया गया कस्टम डायर हाउते कॉउचर गाउन पहना, जिसमें वह बेहद खूबसूरत और एलिगेंट दिखाई दीं। अपने इस लुक को पूरा करने के लिए एक्ट्रेस ने इसके साथ Bvlgari की ज्वेलरी पहनी हुई थी। ये कपल फोटोग्राफर्स के सामने पोज देते समय मुस्कुराते हुए और बातें करते दिखाई दिए।
इस दौरान प्रियंका अपने पति सिंगर निक की बो टाई ठीक करते हुए भी नजर आईं। वहीं, थोड़ी देर बाद निक प्रियंका के बाल संवारते नजर आए। सिर्फ इतना ही नहीं, दोनों ने साथ में पोज देने के बाद ग्लोबल आइकॉन ने अकेले भी पैपराजी को पोज दिए और इस दौरान निक साइड में खड़े होकर उन्हें बड़े ही प्यार से देखते नजर आए। लास्ट में यह कपल इवेंट के अंदर जाता है, तभी प्रियंका ने नमस्ते करते हुए सभी का अभिवादन भी किया।
बता दें कि इस बार प्रियंका उन कई बड़े नामों में शामिल हैं, जो इस इवेंट में अवॉर्ड पेश कर रहे हैं। इस लिस्ट में क्वीन लतीफा, जॉर्ज क्लूनी, माइली साइरस, पामेला एंडरसन, मैकॉले कल्किन, आयो एडेबिरी, रेजिना हॉल समेत कई और सितारे भी शामिल हैं। वहीं, इस इवेंट को कॉमेडियन निक्की ग्लेजर लगातार दूसरे साल होस्ट कर रही हैं।
यह भी पढ़ें: ‘इंडियन आइडल 3’ विनर प्रशांत तमांग का हार्ट अटैक से निधन, ‘बैटल ऑफ गलवान’ में आने वाले थे नजर
