अगले साल उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और पंजाब में विधानसभा चुनाव होने हैं जिसे लेकर आम आदमी पार्टी कमर कस चुकी है। अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में पंजाब और उत्तराखंड की यात्रा की और दोनों ही राज्यों में यह ऐलान किया कि राज्य में अगर उनकी सरकार आती है तो हर परिवार को 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी। केजरीवाल मंगलवार को गोवा विधानसभा चुनावों के मद्देनजर गोवा में हैं। उनकी गोवा यात्रा पर कांग्रेस की नेता अलका लांबा ने तंज़ किया है। दिल्ली में एक दिन की बारिश में ही कई इलाकों में भारी जलजमाव की खबरें आ रही हैं, इसी बात को मुद्दा बनाते हुए कांग्रेस नेता ने AAP पर तंज किया है।
अलका लांबा ने फरीदाबाद के सेक्टर 22-23 जलजमाव का एक वीडियो शेयर करते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, ‘गोवा का मज़ा जब दिल्ली में ही मिल रहा हो तो गोवा जाने की AAP को क्या जरूरत है केजरीवाल जी?’
अलका लांबा ने एक और वीडियो रीट्वीट किया है जो दिल्ली के मायापुरी इलाके का है। वीडियो में पूरे सड़क पर पानी भरा दिख रहा है जिससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अलका लांबा ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए एक और ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री के लिए कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया है।
उन्होंने लिखा, ‘इच्छा होती है कि AAP का ठग दिल्ली से भाग कर जहां-जहां जाए उसका पीछा करूं, उसे वहीं जाकर बेनक़ाब करूं, जनता को समय रहते सतर्क करूं, और उसे घसीटते हुए दिल्ली वापस लाऊ, दिल्ली वालों का दर्द दिखाऊं या उसे कुर्सी से उतर जाने पर मज़बूर करूं। दिल्ली की बर्बादी अब और नहीं देखी जाती।’
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी गोवा यात्रा से एक दिन पूर्व सोमवार को कहा कि गोवा की राजनीति बहुत गंदी हो चुकी है जिसे वो बदलना चाहते हैं। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, ‘गोवा बदलना चाहता है। विधायकों की खरीद-फरोख्त करने वाली पार्टियां बहुत हैं। काफी गंदी राजनीति हो चुकी है। गोवा विकास चाहता है। कोष की कोई कमी नहीं है, सिर्फ ईमानदार नियत की कमी है। गोवा ईमानदार राजनीति चाहता है। कल आपसे गोवा में मिलते हैं।’
अरविंद केजरीवाल ने पिछले महीने ही यह ऐलान किया था कि पंजाब में अगर उनकी सरकार बनती है तो 80 प्रतिशत बिजली का बिल नहीं आएगा। उन्होंने हर परिवार को 300 यूनिट फ्री बिजली दिए जाने की घोषणा की थी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि सभी बकाया घरेलू बिजली बिल माफ कर दिए जाएंगे और प्रदेश में 24 घंटे बिजली उपलब्ध होगी।
