सुदीप्तो सेन की फिल्म द केरल स्टोरी इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई नए रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। इस फिल्म पर रिलीज के पहले से ही सियासत देखने को मिल रही है।

इस फिल्म को जहां विपक्षी दलों ने प्रोपेगेंडा फिल्म कहा, वहीं भारतीय जनता पार्टी के कई नेता फिल्म को अपना समर्थन देते दिखाई दिए। एक तरफ फिल्म को कई राज्यो में बैन कर दिया था तो दूसरी तरफ पीएम ने फिल्म की तारीफ की थी। इसी बीच मध्य प्रदेश के भोपाल से एक हैरान देने वाला मामला सामने आया है।

नर्सिंग की एक हिंदू छात्रा ने यूसुफ नाम के लड़के से शादी कर ली। हैरानी की बात यह है कि कुछ दिन पहले इस युवती को भोपाल से सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने खुद यूसुफ से दूर रहने की सलाह दी थी और साथ में ले जाकर ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म भी दिखाई थी। अब इस मामले के सामने आने के बाद बॉलीवुड एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान ने तंज कसा है।

केआरके ने ट्वीट कर क्या लिखा

दरअसल कमाल राशिद खान एक न्यूज वेबसाइट का आर्टिकल शेयर करते हुए लिखा कि ये लड़की ने ठीक नहीं किया। साध्वी जी की जरा भी इज्जत नहीं रखी। केआरके का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। कमाल खान के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि ऐसी लड़कियां बाद में सूटकेस में मिलती हैं। तो वहीं कुछ लोग साक्षी मर्डर केस का हवाला देते नजर आ रहे हैं।

बता दें कि लड़की के परिजनों ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। परिजनों की शिकायत पर जब पुलिस ने लड़की की तलाश की तो उसने कहा कि वह उसके साथ ही रहेगी। पुलिस के सामने उसने कहा कि वह अपनी मर्जी से युसूफ के साथ रह रही है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, युसूफ के खिलाफ अपराध के लगभग 5-6 केस दर्ज हैं। वहीं, युवती के इस कदम से परिजन सदमें में हैं।

विवादों में है द केरल स्टोरी फिल्म

द केरल स्टोरी फिल्म की कहानी अदा शर्मा द्वारा अभिनीत केरल की तीन लड़कियों की कहानी है। जिनका इस्लाम अपनाने के लिए उसका ब्रेनवॉश किया जाता है और उन्हें सीरिया भेज दिया जाता है, जहां उन्हें आतंकी संगठन आईएसआई में शामिल होने के लिए मजबूर किया जाता है। फिल्म टीजर रिलीज होने के बाद से ही विवादों में थी।