फिल्म परिवार से आप हों, आपके परिवार के पास बहुत पैसा हो लेकिन फिर भी आप सफल एक्टर बन जाएं ये जरूरी नहीं। बॉलीवुड में हमने कई ऐसे एक्टर्स देखे हैं जो बड़े एक्टर-प्रोड्यूसर के बेटे हैं मगर उन्हें वो सफलता नहीं मिली। कुछ एक्टर्स बिना गॉडफादर के भी नाम कमा लेते हैं वहीं कई लोग फिल्मी परिवार से होने के बावजूद दर्शकों पर अपनी छाप नहीं छोड़ पाते हैं, आज हम इस एक्टर की बात कर रहे हैं उसकी कहानी भी कुछ ऐसी ही है। कुमार एस तौरानी के बेटे गिरीश कुमार तौरानी ने साल 2013 में बॉलीवुड में डेब्यू किया मगर बैक टू बैक कई फिल्में करने के बावजूद खास छाप छोड़ने में असफल रहे।
गिरीश कुमार तौरानी ने साल 2013 में श्रुति हासन और सोनू सूद के साथ रोमांटिक कॉमेडी फिल्म रमैया वस्तावैया से डेब्यू किया। प्रभु देवा द्वारा निर्देशित और उनके पिता रमेश तौरानी द्वारा निर्मित इस फिल्म के हिट होने की उम्मीद थी। मगर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई।
अपने डेब्यू से गिरीश को बड़ी उम्मीदें थीं मगर उन्होंने अपने करियर में एक भी हिट फिल्म नहीं दी। रमैया वस्तावैया के बाद, गिरीश कुमार का अगला बड़ा प्रोजेक्ट वैभव मिश्रा द्वारा निर्देशित 2016 की फिल्म लवशुदा था। जिसमें उन्होंने नवनीत कौर ढिल्लों और नवीन कस्तूरिया के साथ काम किया था। यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। इसके बाद साल 2018 में, गिरीश ने शॉर्ट फिल्म्स में कदम रखा और ग्रामीण भारत में एक पुरातन प्रथा पर केंद्रित फिल्म कोलैटरल डैमेज में दिखाई दिए। फिल्म को प्रशंसा मिली और कई इवेंट्स में इसकी स्क्रीनिंग हुई लेकिन यह भी उनके करियर सफल नहीं बना पाई।
बार-बार मिल रही असफलताओं के बाद गिरीश कुमार ने बड़ा फैसला लिया और महज 27 साल की उम्र में एक्टिंग से दूरी बना ली। इसके बाद गिरीश ने टिप्स इंडस्ट्रीज में शामिल होकर अपने फैमिली बिजनेस पर ध्यान देना शुरू किया। वर्तमान में, वह कंपनी के सीओओ यानी कि चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर के रूप में काम करते हैं।
टिप्स म्यूजिक इंडस्ट्रीज लिमिटेड एक प्रमुख म्यूजिक रिकॉर्ड लेबल और फिल्म निर्माण कंपनी है, जो फिल्म प्रमोशन और डिस्ट्रीब्यूशन में भी सक्रिय है। 1975 में उनके पिता कुमार एस. तौरानी और चाचा रमेश एस. तौरानी द्वारा सह-स्थापित, टिप्स इंडस्ट्रीज ने मुंबई में एक छोटे से म्यूज़िक स्टोर के रूप में शुरुआत की और भारत की सबसे बड़ी एंटरटेनमेंट कंपनीज़ में से एक बन गई। गिरीश की कड़ी मेहनत और दूरदर्शिता ने टिप्स को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक दिग्गज बनाने में अहम भूमिका निभाई। आज, गिरीश की निजी कुल संपत्ति ₹2,164 करोड़ है, जो कई बॉलीवुड सुपरस्टार्स से ज़्यादा है। आपको बता दें, रणबीर कपूर की कुल संपत्ति ₹400 करोड़ है, रणवीर सिंह की ₹245 करोड़ है, और यहाँ तक कि आमिर खान की संपत्ति भी ₹1,900 करोड़ है। टिप्स म्यूजिक के पास 30,000 से अधिक गानों की बड़ी म्यूजिक लाइब्रेरी है, जिसमें विभिन्न शैलियों और भाषाओं के गाने शामिल हैं। दिसंबर 2024 के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी की मार्केट वैल्यू 10,517 करोड़ रुपये है।
गिरीश अपनी पत्नी कृष्णा और अपने बच्चे के साथ मुंबई में रहते हैं। वह काम और परिवार के बीच संतुलन बनाने में विश्वास करते हैं, अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार के अटूट समर्थन को देते हैं।