एंटरटेनमेंट की दुनिया में कास्टिंग काउच को लेकर आए दिन सुनने को मिलता रहता है, लेकिन ये एक्सपीरियंस अक्सर एक्ट्रेसेस शेयर करती हैं। मगर इस बार एक मेल एक्टर ने खुद के साथ हुए कास्टिंग काउच के बारे में बताया और कहा कि वो सदमे में चले गए थे। टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार’ में एक्टर विहान वर्मा ने अपने साथ हुई कास्टिंग काउच की घटना के बारे में बताया।

न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में विहान ने कहा कि जब वो 17 साल के थे और एक्टिंग में कदम रख रहे थे तो उनके साथ कुछ ऐसा हुआ था जिसने उनके दिमाग पर बुरा असर डाला था। विहान ने कहा, “बदकिस्मती से मैंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत में ये झेला। एक ऑडिशन के दौरान एक शख्स मेरे पास आया, मुझे गलत तरीके से अप्रोच किया और मुझसे काम के बदले कॉम्प्रोमाइज करने को कहा। उसने पूछा कि क्या मैं समझौता करूंगा। मैंने प्यार से उसके ऑफर को मना किया और तुरंत उसके ऑफिस से निकल गया।”

एक्टर ने कहा कि वो इस घटना के बाद सदमे में चले गए थे और समझ ही नहीं पा रहे थे कि किस तरह से वह इसपर रिएक्ट करें। विहान ने कहा कि वो मुंबई में पले बड़े हुए इसलिए उन्होंने कास्टिंग काउच के बारे में सुना था, लेकिन उन्होंने कभी ये नहीं सोचा था कि उनके साथ भी ऐसा कुछ होगा। ऐसे अनुभव से खुद को बचाने के लिए उन्होंने पिर आत्मविश्वास बढ़ाया ताकी कोई इस तरह उन्हें अप्रोच न कर सके।

पैरेंट्स को बताया था सब कुछ

विहान ने कहा कि शुरुआत में उन्होंने अपने दोस्तों को इसके बारे में बताया और वह माता-पिता को बताने से डर रहे थे। उन्हें ऐसा लग रहा था कि इस बात को जानने के बाद उनके घरवाले उन्हें एक्टिंग छोड़ने के लिए कह देंगे। हालांकि बाद में उन्होंने हिम्मत की और अपने माता-पिता से सब शेयर किया। विहान ने कहा, “आखिरकार, जब मैंने अपने माता-पिता को इस बारे में बताया तो उन्होंने मुझे सपोर्ट किया, मुझे हिम्मत दी…।”

आपको बता दें कि विहान से पहले हाल ही में एक्ट्रेस आशा नेगी ने भी खुद के साथ हुए कास्टिंग काउच के अनुभव को शेयर किया। उन्होंने बताया था कि जब वो 20 साल की थी तो एक शख्स ने उनका फायदा उठाने की कोशिश की। पूरी खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

E