साउथ से लेकर बॉलीवुड तक में अपनी अदाकारी का जादू चला चुकीं एक्ट्रेस असिन तो सभी को याद ही होंगी। आमिर खान की फिल्म ‘गजनी’ सलमान खान की फिल्म ‘रेडी’ में से दर्शकों के दिलों पर अपनी खास पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस असिन थोट्टूमकल अचानक ही खबरों में आ गई हैं।
असिन इस वक्त अपनी शादी के टूटने की खबरों की वजह से सुर्खियों में छाई हुई हैं। उन्होंने माइक्रोमैक्स के फाउंडर राहुल शर्मा से शादी करने के बाद इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था। अब उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम से पति संग सारी फोटोज डिलीट कर दी हैं।
उन्होंने अपनी वेडिंग फोटोज भी हटा दी हैं, जिसके बाद फैंस हैरान हैं। उनके इस कदम की वजह से लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए हैं कि वह अपने पति राहुल से अलग होने जा रही हैं! वहीं अब इन सभी अफवाहों पर एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी है।
पति से अलग होने की खबरों के बीच असिन ने किया पोस्ट
कई मीडिया रिपोर्ट्स में एक्ट्रेस के पति राहुल शर्मा से अलग होने का दावों पर असिन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि फिलहाल वह राहुल के साथ अपनी गर्मियों की छुट्टियों को एंजॉय कर रही हैं। उन्होंने पति राहुल से तलाक की सभी खबरों को खारिज करते हुए दावा किया कि यह ‘बहुत ही कल्पनाशील और पूरी तरह से बेसलेस खबर’ है।
असिन ने अपने पोस्ट में लिखा कि ”अभी हम अपनी गर्मियों की छुट्टी के बीच, एक-दूसरे के साथ बैठकर अपना नाश्ता एन्जॉय कर रहे थे, तभी हमें पूरी तरह से काल्पनिक और बहुत ही ज्यादा बेसलेस खबर के बारे में पता चला। उस समय की याद आती है जब हम अपने परिवारों के साथ घर पर बैठकर अपनी शादी की प्लानिंग कर रहे थे और अब हमने सुना कि हमने ब्रेकअप कर लिया है। सच में?! प्लीज बेहतर करें। मैं बहुत निराश हूं कि मैंने अपने 5 मिनट वेस्ट किये, वरना मैं अपने एक अच्छे हॉलिडे पर हूं। आप सभी का दिन अच्छा हो”।
साल 2016 में राहुल शर्मा संग की थी शादी
असिन ने राहुल शर्मा संग 19 जनवरी 2016 को शादी की थी। असिन की शादी हिंदू और ईसाई दोनों रिति रिवाजों से दिल्ली में हुई थी। शादी के एक साल बाद साल 2017 में असिन ने बेटी को जन्म दिया था।
असिन का करियर
असिन ने साउथ से लेकर बॉलीवुड तक की कई फिल्मों में काम किया है। असिन ने 2001 में मलयालम फिल्म ‘नरेंद्रन माकन जयकंठन वाका’ से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने साल 2008 में आमिर खान की ‘गजनी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद वह सलमान खान की ‘रेडी’, ‘हाउसफुल 2’, ‘बोल बच्चन’ और ‘खिलाड़ी 786’ जैसी फिल्मों नजर आईं। उनकी आखिरी फिल्म ‘ऑल इज़ वेल’ 2015 में रिलीज़ हुई थी।