मुंबई। सनी लियोन को लेकर फिल्म ‘लीला’ बना रहे फिल्मकार बॉबी खान का कहना है कि उनके निर्देशन में बन रही यह पहली फिल्म एक साफ-सुथरी और पारिवारिक फिल्म है। वह कोशिश करेंगे कि फिल्म को यू/ए प्रमाणपत्र मिले।
बॉबी ने कहा, ‘फिल्म की पटकथा बहुत दमदार है, और यह एक साफ-सुथरी पारिवारिक फिल्म है। लेकिन, हम समझते हैं कि फिल्म में सनी के होने से दर्शकों की उम्मीदें बहुत ज्यादा हैं, इसलिए मैं अपने दर्शकों को धोखा नहीं दे सकता।’
बिग बॉस में हिस्सा लेने के बाद सुर्खियों में आईं सनी ने एकता कपूर की फिल्म ‘रागिनी एमएमएस 2’ से बॉलिवुड में एंट्री की थी। इसके बाद सनी ने ‘जिस्म 2’ फिल्म में भी अपने बोल्ड अवतार से पर्दे पर सनसनी पैदा की थी।
