साल 2025 में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने निर्देशन की दुनिया में कदम रखा और ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ लेकर आए। इस सीरीज में बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल, लक्ष्य लालवानी, राघव जुयाल और मोना सिंह समेत कई स्टार्स नजर आए। सीरीज को शानदार रिव्यू मिले और हर किसी ने आर्यन के निर्देशन की तारीफ की। अब हाल ही में इस सीरीज में एक अहम भूमिका निभाने वाली गौतमी कपूर ने आर्यन के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में बात की।
गौतमी ने बताया कि कैसे वह स्टार किड (आर्यन खान) शुरू से ही क्लियर-हेडेड, कॉन्फिडेंट और हर काम में माहिर था। शाहरुख खान के बेटे न सिर्फ सीन की स्टेजिंग में, बल्कि खुद स्टंट करने में भी गहराई से शामिल थे और एक्टर्स से उन्हें क्या चाहिए, यह भी साफ तौर पर दिखाते थे। इसके अलावा उन्होंने बॉबी देओल को लेकर भी बात की।
आर्यन से जुड़ा किस्सा किया शेयर
सिद्धार्थ कन्नन से बात करते हुए गौतमी ने कहा, “शो की रीडिंग के दौरान मैं पहली बार आर्यन से मिली। मैं यह देखने का इंतजार कर रही थी कि वह क्या करते हैं। हम एक कमरे में 25 एक्टर थे, वह आए और उन्होंने रीडिंग शुरू की और हर किरदार के लिए उनके पास जो क्लैरिटी थी, चाहे वह बड़ा हो या छोटा, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, उनके पास जो क्लैरिटी थी, वह चौंकाने वाली थी।
मेरा मुंह खुला रह गया था। मैं सोच रही थी कि हे भगवान 24-25 साल की उम्र में उनके पास एक ऐसे प्रोजेक्ट के बारे में इस तरह की क्लैरिटी और मैच्योरिटी है जिसे उन्होंने लिखा है और वह डायरेक्ट करने जा रहे हैं।” वहीं, गौतमी ने माना कि कई लोगों को यह यकीन करना मुश्किल लगा कि आर्यन ने खुद शो डायरेक्ट किया।
गौतमी ने इन अटकलों पर बात की और उनके डेडीकेशन की तारीफ करते हुए कहा, “बहुत से लोगों ने पूछा कि क्या आर्यन ने इसे खुद डायरेक्ट किया है या किसी ने घोस्ट डायरेक्ट किया है? हमने इसके लिए 20 घंटे शूटिंग की। जिस तरह से उन्होंने इसे डायरेक्ट किया है, उसके लिए उन्हें सलाम। मैं साफ कर दूं, शो में हर एक चीज आर्यन ने की है। वह कई स्टंट खुद करते थे और एक्टर्स को दिखाते थे।”
बॉबी देओल को लेकर क्या बोलीं गौतमी
फिर अपनी बात को जारी रखते हुए गौतमी ने बॉबी देओल के साथ काम करने के अपने अनुभव और आर्यन के परफेक्शनिस्ट अप्रोच पर एक्टर के रिएक्शन के बारे में भी बात की। उन्होंने बताया, “वह (बॉबी) शांत और कम बोलने वाले इंसान हैं। हमारे साथ में बहुत सारे सीन थे, लेकिन उन्होंने मुझे कभी ऐसा महसूस नहीं कराया कि मैं लॉर्ड बॉबी देओल हूं। ऐसा कुछ नहीं, वह बहुत नॉर्मल थे।
उन्हें भी उतनी ही चिढ़ होती थी… आर्यन परफेक्शन के मामले में बहुत पक्के हैं, इसलिए कभी 1-2 टेक नहीं होते थे, हमेशा 10-15 टेक होते थे। हम सब इसमें शामिल थे, चाहे वह बॉबी देओल हों, मनोज बावा हों, या कोई भी।”
