अरबपति गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत ने रविवार को अहमदाबाद में दीवा जैमिन शाह से सगाई की। ये सगाई परिवार और करीबी लोगों के बीच हुई। अडानी परिवार की होने वाली बहू जाने-माने हीरा व्यापारी की बेटी हैं। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर सामने आई है जिसमें जीत अडानी और उनकी मंगेतर इंडियन अटायर में नजर आ रहे हैं। दीवा ने कढ़ाई वाला लहंगा पहना है, वहीं जीत पेस्टल ब्लू कुर्ता में बेहद खूबसूरत लग रहे हैं।
वहीं बात अगर गौतम अडानी के बेटे की करें तो वह जीत अडानी ने यूनिवर्सिटी ऑफ पेन्सिलवेनिया स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड एप्लाइड साइंसेज से अपनी पढ़ाई पूरी की है। जीत साल 2019 में अडानी ग्रुप में शामिल हुए और अभी वह कंपनी के वाइस प्रेसीडेंट हैं। उन्होंने स्ट्रैटेजिक फाइनेंस, कैपिटल मार्केट्स और रिस्क एंड गवर्नेंस पॉलिसी को देखते हुए ग्रुप सीएफओ के ऑफिस में अपना करियर शुरू किया।
अडानी ग्रुप की वेबसाइट के मुताबिक जीत “अडानी हवाई अड्डे के कारोबार के साथ-साथ अदानी डिजिटल लैब्स का भी नेतृत्व कर रही है – जो अदानी समूह के व्यवसायों के सभी उपभोक्ताओं को पूरा करने के लिए एक सुपर ऐप बनाने के लिए तैयार है”।