करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण 7 अपने नए एपिसोड के साथ कई रोचक किस्से लेकर आता है। इस शो में जितने भी सितारे आते हैं सभी के बारे में कोई न कोई राज खुलता है। शो के नए एपिसोड का प्रोमो सामने आ गया है। शो में इस हफ्ते फैब्युलस लेडीज यानी गौरी खान, भावना पांडे और महीप कपूर आने वाली हैं, जो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे करने वाली हैं। प्रोमो में गौरी खान बेटी सुहाना को डेटिंग टिप्स देती नजर आ रही हैं।
गौरी ने सुहाना को दिए डेटिंग टिप्स
अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो वीडियो करण ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो के शुरुआत में करण कहते हैं कि प्लीज स्वागत कीजिए गौरी खान, महीप कपूर और भावना पांडे का। प्रोमो में आगे करण जौहर शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान से पूछते हैं कि वह बेटी सुहाना को क्या डेटिंग टिप्स देना चाहेंगी। इसका जवाब देते हुए गौरी खान ने कहा कि ‘कभी भी दो लड़कों को एक समय पर डेट मत करना।’
गौरी की इस बात पर करण जोर-जोर से हंसने लगते है। इसी के साथ करण गौरी से शाहरुख के साथ उनकी लव स्टोरी के बारे में पूछते हैं, वह कहते हैं कि अगर आपको शाहरुख के साथ अपनी लव स्टोरी को किसी फिल्म का टाटइल देना होगा तो वह क्या होगा? इसका जवाब देते हुए गौरी कहती हैं कि ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे। मुझे वो फिल्म बहुत पसंद है।’
शाहरुख की एक आदत से परेशान हैं गौरी
वीडियो में करण तीनों महमानों से सिलेब्रिटी को कॉल करने को बोलते हैं। गौरी शाहरुख को कॉल करती हैं इस पर करण कहते हैं कि अगर शाहरुख कॉल फोन उठा लेंगे तो गौरी को 6 पॉइंट्स मिल जाएंगे। शाहरुख गौरी का फोन उठाते हैं और शाहरुख करण को हाय बोलते हैं। इसके बाद करण कहते हैं कि शाहरुख एक परफेक्ट होस्ट है। वे गेस्ट को गाड़ी तक जा कर उन्हें सीऑफ करके आते हैं। इस पर गौरी ने कहा कि उन्हें अपने पति की यह आदत कभी कभी परेशान कर देती है। क्योंकि शाहरुख पार्टी में टाइम देने की बजाय अंदर बाहर ही करते रहते हैं। लोग पार्टी में शाहरुख को ढूंढते रहते हैं और वह बाहर सड़क पर होते हैं। ऐसे में मुझे लगता हैं कि हम पार्टी घर के अंदर करने की बजाय बाहर रोड पर कर रहे हैं।
महीप ने कही यह बात
प्रोमो में आगे करण महीप कपूर से पूछते हैं कि वह ऐक्टर के साथ अपनी जोड़ी बनाना चाहेंगी? इसका जवाब देते हुए महीप कहती हैं कि मैं रितिक रोशन के साथ अच्छी लगूंगी। माहीप की बात सुनकर करण कहते हैं कि-ये बात कहने के लिए आपमें बहुत हिम्मत हैं।