पॉप सिंगर जस्टिन बीबर उन स्टार्स में से एक है, जो बेहद कम उम्र में फेमस हो गए है। जस्टिन बीबर अब किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। जस्टिन बीबर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। जस्टिन बीबर की अक्सर अपनी पत्नी हैली बीबर संग तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है।

हाल ही में इंस्टाग्राम पर हिजाब मॉडर्न नाम के एक पेज के लिए हैली और जस्टिन उपवास पर अपनी राय रखते नजर आए। उन्होंने उपवास रखने को मूर्खता बताया। इसी बीच गौहर खान और उनके पति जैद दरबार ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में रोजा रखने के अपने सफर को शेयर किया और वह सिंगर पर भड़कती नजर आईं।

जस्टिन और हैली बीबर ने ‘उपवास’ पर उठाए सवाल

दरअसल हाल ही में जस्टिन और हैली बीबर ने एक इंटरव्यू में कहा कि ‘मुझे उपवास के बारे में सोचना चाहिए, मैंने ऐसा कभी किया नहीं है। मुझे लगता है कि हमारे शरीर को ठीक से सोचने के लिए पोषण की जरूरत होती है। हैली ने तब खुलासा किया कि खाना खा कर उपवास करना कभी भी मुझे समझ में नहीं आया। मैं खाना बंद कर रही हूं यह मेरे लिए कभी मायने नहीं रखता। हैली बीबर ने इस पर कहा- इसलिए आप मूर्ख हैं!’

गौहर खान ने दी प्रतिक्रिया

जस्टिन और हैली बीबर के इस बयान पर गौहर खान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। गौहर खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर वीडियो पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा कि ‘बस साबित करता है कि वे कितने मूर्ख हैं। बशर्ते उन्हें इसके पीछे के साइंस के बारे में पता हो। और इससे स्वास्थ्य लाभ होता है! कहीं से ज्ञान लें जस्टिन और हैली बीबर एक राय होना ठीक है बीटीडब्ल्यू! लेकिन इतना समझदार बनो कि सही ढंग से बता सको।’

बता दें कि गौहर खान इन दिनों अपने पति के साथ अपने पति जैद दरबार के साथ अपनी रोजा जर्नी को इंस्टा स्टोरी पर शेयर करती नजर आ रही हैं। गौहर खान इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी एंजॉय कर रही हैं।