Uorfi Javed: बिग बॉस ओटीटी से मशहूर हुई उर्फी जावेद अपने अलग-अलग लुक की वजह से चर्चा में रहती हैं। लेकिन अब उर्फी जावेद ने नया ऐलान कर दिया है, एक्ट्रेस ने कहा है कि वो अब ऐसे कपड़े नहीं पहनेंगी जिससे किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचे।
उर्फी जावेद ने किया ट्विटर पर ऐलान
ट्विटर पर पोस्ट करते हुए उर्फी जावेद ने लिखा है, ”मैं जो पहनती हूं उससे सभी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए मैं माफी मांगती हूं। अब से आप लोग एक बदली हुई उर्फी देखेंगे। कपड़े बदल गए। माफ़ी।
उर्फी का पोस्ट देख यूजर्स क्या बोले?
क्या सच में उर्फी अपना लुक बदलेंगी या फिर ये भी अटेंशन पाने का तरीका है ये तो कुछ वक्त बाद पता चलेगा। लेकिन यूजर्स को इस बात पर भरोसा नहीं हो रहा है। लोगों का कहना है कि पहले डीपी बदलो तब मानेंगी। वहीं कई यूजर्स का कहना है कि ऐसा मत करो क्योंकि उन्हें अब इसी तरह देखने की आदत पड़ गई है।
कौन हैं उर्फी जावेद?
उर्फी जावेद टीवी एक्ट्रेस और मॉडल भी हैं, उर्फी कई मशहूर टीवी शो में भी नजर आ चुकी हैं। जिनमें “बेपनाह प्यार” और “टेढ़ी मेढ़ी फैमिली” शामिल है। उर्फी साल 2021 में रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस ओटीटी’ में कंटेस्टेंट बनकर आईं तो उन्हें खूब पॉपुलैरिटी मिली। उर्फी जावेद का जन्म 15 अक्टूबर, 1996 को लखनऊ, उत्तर प्रदेश, भारत में हुआ था। उर्फी ने अपना अभिनय करियर एक मॉडल के रूप में शुरू किया था और आज वो जाना माना नाम बन चुकी हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने हाल ही में उर्फी जावेद की तारीफ की थी जिसके बाद उर्फी की खुशी का ठिकाना न रहा।