गायक अरिजीत सिंह ने मुंबई के ओशिवरा पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत की है कि उन्हें गिरोह सरगना रवि पुजारी के गुंडों से धमकी भरे फोन आ रहे हैं।
फोन पर उनसे पांच करोड़ रुपए का हफ्ता मांगा जा रहा है। पुलिस ने अरिजीत की शिकायत के बाद मामले की छानबीन शुरू कर दी है मगर इस मामले में ना तो प्राथमिकी दर्ज हुई है और न ही शिकायतकर्ता गायक ने पुलिस सुरक्षा की मांग की है।
अरिजीत तेजी से उभर रहे गायक हैं। ‘आशिकी 2’ के गाने ‘तुम ही हो…’ से लोकप्रिय हुए अरिजीत ने ‘राम लीला’, चैन्नई एक्सप्रेस, ‘ये जवानी है दीवानी’, ‘फटा पोस्टर निकला हीरो’, ‘हीरोपंती’ जैसी फिल्मों में गाने गाए हैं। इसी साल की शुरुआत में अरिजीत ने दुबई में एक स्टेज शो भी किया था, जिसे अच्छी कामयाबी मिली थी।
संगीतकार विशाल भारद्वाज, प्रीतम और मिठुन के लिए अरिजीत असिस्टेंट म्यूजिक प्रोग्रामर के रूप में भी काम कर चुके हैं। अरिजीत मुर्शिदाबाद (पश्चिम बंगाल) के जियागंज के रहनेवाले हैं और मुंबई में हिंदी फिल्मों में पार्श्वगायन कर रहे हैं।
PHOTOS: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर Arijit Singh को मिली अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी से धमकी और कहा…
अरिजीत ने पुलिस को लिखित शिकायत करते हुए कहा है कि रवि पुजारी का नाम लेकर उसे धमकी भरे फोन किए जा रहे हैं। ये फोन अरिजीत नहीं उनके मैनेजर को किए जा रहे हैं।
फोन पर पांच करोड़ रुपए का हफ्ता देने के लिए कहा जाता है। अरिजीत ने पुलिस को बताया कि पहले तो उन्होंने आनेवाले फोन पर ध्यान नहीं दिया। मगर फोन रुके नहीं।
जब मैनेजर ने हफ्ता देने से इनकार किया तो कहा गया कि अमेरिका में दो स्टेज शो मुफ्त में करो। अरिजीत अमेरिका में एक स्टेज शो करनेवाले थे, मगर अंतिम समय में शो तय होने के चलते उन्होंने यह स्टेज शो करने से इनकार कर दिया था। रवि पुजारी गिरोह अब अरिजीत पर इसी स्टेज शो करने के लिए दबाव डाल रहा है। इससे पहले भी रवि पुजारी का गिरोह शाहरुख खान और गायक सोनू निगम को धमकियां दे चुका है।