पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से चर्चा में आए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई जेल में बंद है। गैंगस्टर से पूछताछ के दौरन यह खुलासा हुआ है गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने कहा है कि उसका समुदाय बॉलीवुड स्टार सलमान खान को कभी माफ नहीं करेगा जब तक कि वह काले हिरण की हत्या के लिए सार्वजनिक रूप से मांफी नहीं मांग लेते।’हिंदुस्तान टाइम्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने यह जानकारी दी है।
सलमान को काला हिरण मामले में दोषी मानता है बिश्नोई गैंग: दरअसल स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने कहा कि पंजाब के फिरोजपुर में एक समृद्ध परिवार में जन्मा बिश्नोई पहली बार तब सुर्खियों में आया था जब उसने 1998 के काले हिरण की हत्या को लेकर सलमान खान से बदला लेने का ऐलान किया था।
कुशवाहा ने कहा कि जून 2018 में जब बिश्नोई गैंग के अहम सदस्य संपत नेहरा को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया था तो उसने भी खुलासा किया था कि उसका गैंग सलमान खान की हत्या करना चाहता है। साल 2020 में बिश्नोई गैंग ने राहुल उर्फ बाबा नाम के शार्प शूटर को सलमान की हत्या के लिए भेजा था। उसने सलमान के घर से शूटिंग लोकेशन तक की रेकी की थी। बता दें सलमान खान को काला हिरण केस में दोषी करार दिया जा चुका है और 2018 में 5 साल की सजा सुनाई गई थी।
सलमान खान को नहीं करेंगे माफ: बता दें काला हिरण मामले में सलमान खान के वकील हस्तीमल को भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि सलमान के वकील को एक पत्र में यह धमकी मिली थी कि सिद्धू मूसेवाला की तरह ही उनका हाल होगा।
वहीं एक और अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान लॉरेंस बिश्नोई ने यह साफ-साफ कहा कि बिश्नोई काले हिरण को अपने धर्म गुरु का पुनर्जन्म मानते हैं। भगवान जंभेश्वर को जाबांजी के रूप में भी जाना जाता है। अदालत से बरी हो जाना या फिर कोई सजा मिल जाना उनके लिए अंतिम फैसला नहीं होगा। सलमान और उनके पिता या तो जांबाजी मंदिर में जाकर सार्वजनिक रूप से माफी मांगे। या तो बिश्नोई उन्हें मार देंगे।