Ganesh Chaturthi 2025: आज 27 अगस्त को देश के हर कोने में गणेश चतुर्थी मनाई जा रही है। लोग गणपति को अपने घर ला रहे हैं, बॉलीवुड से लेकर टीवी स्टार्स के घर में बप्पा का आगमन हो गया है। इसी बीच टीवी के सबसे लोकप्रिय शोज ‘अनुपमा’ और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट पर भी बप्पा को विराजमान किया गया है और इसका वीडियो भी सामने आया है।
जी हां! राजन शाही ने आज अपने दोनों सीरियल के सेट पर अपनी टीम और स्टार कास्ट के साथ मिलकर गणेश जी की स्थापना की है। दोनों शोज के सेट पर गणपति स्थापना के वीडियो सामने आई हैं।
‘अनुपमा’ के सेट पर रूपाली गांगुली बप्पा की पूजा- अर्चना करती नजर आरही हैं। वहीं दूसरे सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट पर पूरी टीम बप्पा का स्वागत करती नजर आ रही है। वीडियो में रोहित पुरोहित और समृद्धि शुक्ला एक साथ बप्पा का आशीर्वाद लेते नजर आए। वीडियो के अलावा दोनों सीरियल के सेट की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिनमें सभी खुश नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के खिलाफ राजस्थान में FIR दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला
वीडियो में गणपति पांडाल काफी रंगीन और फूलों से सजा हुआ है और राजन शाही खुशी से मंजीरे बजा रहे हैं। रूपाली भी तालियां बजाते हुए बप्पा की भक्ति में लीन नजर आ रही हैं।
यह भी पढ़ें: मलयालम एक्टर राजेश केशव की हालत गंभीर, कार्यक्रम के दौरान पड़ा दिल का दौरा
आपको बता दें कि टिवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश, शिल्पा शेट्टी, करीना कपूर समेत कई सेलेब्स के घर पर भी गणेश विराज चुके हैं। इसके साथ ही सिंगर राहुल वैद्य मुंबई के लालबागचा राजा में परफॉर्म करने वाले हैं और ऐसा करने वाले वो पहले सिंगर हैं। विरल बयानी की इंस्टाग्राम पोस्ट के अनुसार, 91 सालों के इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि कोई सिंगर लालबागचा राजा में परफॉर्म करने जा रहा है।