गणतंत्र दिवस के मौके पर अभिनेता मुकेश खन्ना ने एक पोस्ट शेयर किया, इसके साथ उन्होंने एक लिंक भी साझा किया और कहा कि वह गणतंत्र दिवस की बधाई देने की बजाय एक पुराने मुद्दे पर बात करेंगे। एक्टर ने आगे कहा कि टीवी पर परेड देखने और झंडा फहराकर गौरान्वित होने के साथ हमें ये भी सोचना चाहिए कि हम अब तक सुपरपावर क्यों नहीं बनकर नहीं उभरे? मुकेश खन्ना की इस पोस्ट पर लोगों ने भी ढेर सारे रिएक्शन देने शुरू कर दिए।

मुकेश खन्ना ने अपनी पोस्ट के साथ जो वीडियो साझा किया उसमें वे नेहरू और गांधी को लेकर काफी कुछ कहते दिखे। ‘शक्तिमान’ फेम एक्टर ने कहा- ‘गणतंत्र दिवस की बधाई देने के बजाय मैं ये एक पुराना मुद्दा उठा रहा हूँ। क्योंकि सिर्फ़ झंडा फहराने या TV पर देश के शौर्य की परेड देख कर गौरान्वित होने के साथ हमें ये भी सोचना चाहिए कि हम अब तक सुपर पावर क्यों नहीं बन पाए। इसका दोषी मैं नेहरूवाद को मानता हूं।’

मुकेश खन्ना कहते हैं- आज हमारा देश 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। दोस्तों जब भी 26 जनवरी आती है आपको क्या याद आता है? आपको गर्व की अनुभूति होती है कि हम इस दुनिया की सबसे बड़ी डेमोक्रेटिक कंट्री हैं। लेकिन मुझे इस गौरव के साथ एक टीस भी होती है कि अगर नेहरू और गांधी जी ने अपनी न मनवाई होती, और वल्लव भाई पटेल को हमारे देश का पहला प्रधानमंत्री बना दिया होता तो आज शायद हमारा देश कहां से कहां पहुंच गया होता।

उन्होंने आगे कहा- भगत सिंह को अगर मरने नहीं दिया जाता…यस, भगत सिंह को गांधी जी बचा सकते थे। अगर भगत सिंह जिंदा रहते तो हमारा देश कहां से कहां होता। चंद्रशेखर आजाद जी को मारा गया, यस… उन्हें मारने के पीछे भी बहुत बड़े राज हैं कि क्यों किसी ने इंफॉर्म किया कि वह अल्फ्रेड पार्क (इलाहबाद) में हैं। अगर ये सारे महान लोग जीवित रहते, सुभाष चंद्र बोस हमारे देश के पहले प्रधानमंत्री होते तो हमारा देश कहां से कहां होता।

मुकेश खन्ना ने आगे कहा- मुझे कभी-कभी गुस्सा आता है, हैरानी होती है कि क्यों नेहरू जी ने देश का शहरीकरण कर दिया? हमारे देश की 75% आबादी गांव में रहती है, क्यों नहीं गांवों में सुधार किए गए? आज अगर गांव आबाद होते,  सशक्त होते तो देश कहां से कहां पहुंच गया होता।