बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों का क्लैश आम रहा है। अक्सर ही देखने के लिए मिला है कि फिल्मों और स्टार्स के बीच सिनेमाघरों में बड़ा कॉम्पिटिशन होता है। इसमें कोई हारता है तो कोई जीतता है। मतलब ये कि कोई बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा जमाने में कामयाब हो पाता है तो कोई कमजोर साबित होता है। ऐसे में अब दशहरा और नवरात्रि के इस मौके पर बॉक्स ऑफिस पर एक और क्लैश देखने के लिए मिल रहा है। वो कोई और नहीं बल्कि साउथ स्टार थलापति विजय और एक्टर टाइगर श्रॉफ के बीच है। दोनों स्टार्स की फिल्म ‘लियो’ और ‘गणपत’ को दशहरा वीक में रिलीज किया गया है। 19 अक्टूबर को पैन इंडिया रिलीज ‘लियो’ और 20 अक्टूबर को ‘गणपत’ को रिलीज किया गया है। ऐसे में ये देखना बड़ा ही दिलचस्प होने वाला है कि कौन बॉक्स ऑफिस में अपना कब्जा जमा पाता है?

‘जवान’ के बाद पहली बड़ी हिंदी फिल्म ‘गणपत’

टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म ‘गणपत’ को शाहरुख खान की ‘जवान’ के बाद दूसरी बड़ी हिंदी फिल्म माना जा रहा है। फैंस को टाइगर का एक बार फिर से एक्शन अवतार देखने के लिए मिल रहा है। इसका डायरेक्शन विकास बहल ने किया है, जिसका बजट करीब 200 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। इसमें टाइगर श्रॉफ के गुड्डू से गणपत बनने की कहानी को दिखाया गया है, जिसमें हाई टैक्नोलॉजी, रोमांस और जबरदस्त ऐक्शन दिखाया गया है। फैंस इसके लिए लंबे समय से बेताब थे और इसकी रिलीज के साथ ही उनका इंतजार भी खत्म हो गया है।

9 साल बाद टाइगर-कृति ने की वापसी

आपको बता दें कि टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की जोड़ी को आखिरी बार फिल्म ‘हीरोपंति’ में देखा गया था, जिसे 2014 में रिलीज किया गया था। इसके 9 साल के बाद अब दोनों स्टार्स की ये दूसरी फिल्म है, जो सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में ने केवल टाइगर ने बल्कि कृति ने भी एक्शन सीक्वेंस किए हैं। उनका एक्शन अवतार की झलक ट्रेलर में देखने के लिए मिली थी, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया।

‘लियो’ या ‘गणपत’, कौन करेगा बॉक्स ऑफिस पर राज?

इसके अलावा अगर ‘गणपत’ और ‘लियो’ के बॉक्स ऑफिस पर नजर डाली जाए तो ट्रेड एनालिस्ट पैन इंडिया के फर्स्ट डे के कलेक्शन को लेकर कयास लगा रहे हैं कि ये ‘लियो’ पहले दिन इंडिया में 68 करोड़ का नेट कलेक्शन और सारी भाषाओं में इंडिया में करीब 80 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर सकती है। खैर, अभी इसके बॉक्स ऑफिस के आंकड़े सामने आए नहीं हैं लेकिन इसका पहले दिन का कलेक्शन काफी बेहतरीन माना जा रहा है। इसे हिंदी, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया गया है।

‘जवान’ और ‘जेलर’ का रिकॉर्ड तोड़ सकती है ‘लियो’

इतना ही नहीं ‘लियो’ की कमाई को लेकर कयास यहां तक के लगाए जा रहे हैं कि ये शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का भी रिकॉर्ड तोड़ सकती है। ‘जवान’ ने जहां पहले दिन वर्ल्डवाइड 129 करोड़ का बिजनेस किया था। वहीं, अर्ली ट्रेंड के मुताबिक कहा जा रहा है कि ‘लियो’ वर्ल्डवाइड 145 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है। इसके साथ ही रजनीकांत की ‘जेलर’ ने पहले दिन 44.5 करोड़ का कलेक्शन किया है।

वहीं, टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘गणपत’ को लेकर कहा जा रहा है कि फिल्म पहले दिन 5-7 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है। खैर, अब तो ये आंकड़े सामने आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना सिक्का जमाने में कामयाब हो पाती है? आपको बता दें कि ‘लियो’ में थलापति विजय के साथ पहली बार संजय दत्त नजर आ रहे हैं। इसमें उन्होंने एक विलेन की भूमिका अदा की है। दोनों ही स्टार्स को स्क्रीन पर काफी पसंद किया जा रहा है।