तेलुगु सुपरस्टार राम चरण (Ram charan) ‘आर आर आर’ के बाद किसी फिल्म में नजर नहीं आए थे। वो एक फिल्म ‘आचार्य’ में दिखे थे लेकिन, ये बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी। ऐसे में उनके फैंस और दर्शकों को राम चरण की हिट फिल्म का बेसब्री से इंतजार था। अब वो इंतजार 10 जनवरी, 2025 को खत्म हुआ। उनकी फिल्म ‘गेम चेंजर’ (Game Changer) को रिलीज किया गया, जो कि 2025 की बहुचर्चित फिल्मों में से एक रही है। इसी के साथ ही साल का पहला क्लैश भी बॉक्स ऑफिस पर देखने के लिए मिला, जिसमें सानू सूद की ‘फतेह’ को मुंह की खानी पड़ी। ऐसे में चलिए बताते हैं कि दो दिनों में किस स्टार ने कितना कलेक्शन किया है।
दरअसल, जहां राम चरण ने ‘आर आर आर’ के बाद दो साल बाद पर्दे पर धमाकेदार वापसी की वहीं, सोनू सूद ने भी ‘फतेह’ से लंबे समय के बाद कमबैक किया। दोनों ही स्टार्स की अपनी अलग फैन फॉलोइंग है। सोनू सूद ने ‘फतेह’ से वापसी की तो राम चरण ने ‘गेम चेंजर’ से। दोनों फिल्में 10 जनवरी, 2025 को रिलीज हुईं। ये साल का पहला क्लैश रहा, जिसमें सोनू सूद की फिल्म को नुकसान उठाना पड़ रहा है और राम की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस का गेम ही बदल दिया है। इनकी रिलीज को दो दिन का वक्त हो चुका है और ‘गेम चेंजर’ बवाल काटे हुए है। अब दूसरे दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं।
सैकनिल्क की शुरुआती रिपोर्ट की मानें तो एस शंकर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘गेम चेंजर’ ने दूसरे दिन यानी कि पहले शनिवार को 21.5 करोड़ का कलेक्शन किया। हालांकि, इसकी कमाई का ये आंकड़ा पहले दिन से 57.84% कम है। फिल्म ने दूसरे दिन तेलुगु में 12.7, तमिल में 1.7 करोड़, हिंदी में 7 करोड़ और कन्नड़ 0.1 करोड़ का बिजनेस किया है। इसके साथ ही अगर फिल्म के ओपनिंग डे के कलेक्शन की बात की जाए तो इसने फर्स्ट डे 51 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म ने तेलुगु में 41.25 करोड़, तमिल 2.12 करोड़, हिंदी 7.5 करोड़, कन्नड़ 0.1 करोड़ और मलयालम में 0.03 करोड़ का बिजनेस किया था। अब अगर दोनों दिन की कमाई के बारे में बात की जाए तो भले ही दूसरे दिन इसकी कमाई में गिरावट आई लेकिन फिल्म ने दो दिनों में ही 72.5 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। ऐसे में 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए आगे बढ़ रही है। देखना होगा कि फिल्म रविवार की कमाई के बाद फर्स्ट वीकेंड 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मार पाती है या नहीं।
अन्य भाषाओं में ‘गेम चेंजर’ का टोटल कलेक्शन
इसके अलावा अगर ‘गेम चेंजर’ की अन्य भाषाओं में टोटल कमाई के बारे में बात की जाए तो फिल्म ने तेलुगु में 53.95 करोड़, तमिल में 3.82 करोड़, हिंदी में 14.5 करोड़, कन्नड़ में 0.2 करोड़ और मलयालम में 0.3 करोड़ का बिजनेस किया था।
बॉक्स ऑफिस का किला ‘फतेह’ नहीं कर पाए सोनू सूद
वहीं, सोनू सूद की कमबैक फिल्म ‘फतेह’ की बात की जाए तो सच्ची घटना से प्रेरित इस फिल्म को दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पांस तो मिला लेकिन, ये बॉक्स ऑफिस का किला नहीं फतेह कर पाई। ‘गेम चेंजर’ के आगे सोनू की फिल्म का बोलबाला नहीं चल पाया। ये औंधे मुंह गिरी है। सैकनिल्क की शुरुआत रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने दूसरे दिन ओपनिंग डे से कम कलेक्शन किया है। पहले शनिवार को मूवी ने 2 करोड़ का बिजनेस किया जबकि पहले दिन इसने 2.4 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म का दो दिनों का टोटल कलेक्शन 4.40 करोड़ हो चुकी है। ऐसे में देखना होगा कि फिल्म के लिए आने वाले दिन कैसे होते हैं और ये बॉक्स ऑफिस पर ‘गेम चेंजर’ के मुकाबले कितना कलेक्शन कर पाती है। इसकी कमाई की रफ्तार से तो साफ हो रहा है कि फिल्म के लिए बजट के जितनी भी कमाई करना मुश्किल हो रहा है।