Game Changer vs Fateh BO Collection Day 1: सोनू सूद की फिल्म ‘फतेह’ और राम चरण स्टारर ‘गेम चेंजर’ का बॉक्स ऑफिस पर क्लैश हो गया है। दोनों फिल्में 10 जनवरी को थिएटर में रिलीज हुईं, लेकिन ‘फतेह’ का प्रदर्शन ‘गेम चेंजर’ के आगे फीका पड़ गया। सोनू सूद और राम चरण की फिल्मों के ओपनिंग डे के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में जमीन-आसमान का फर्क रहा। जहां ‘गेम चेंजर’ ने (Game Changer Box Office Collection Day 1) पहले दिन 51.25 करोड़ का बिजनेस किया। वहीं ‘फतेह’ पहले दिन (Fateh Box Office Collection Day 1) महज 2.45 करोड़ का ही बिजनेस कर पाई।

बता दें कि ‘फतेह’ में सोनू सूद ने ना केवल काम किया है, बल्कि फिल्म के डायरेक्टर भी वो खुद हैं। ये उनका डायरेक्टोरियल डेब्यू है। ये फिल्म राम चरण और कियारा आडवाणी की पैन इंडिया फिल्म ‘गेम चेंजर’ के साथ रिलीज हुई, जो 5 भाषाओं में हैं। राम चरण की फिल्म हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज हुई है। मगर ‘फतेह’, ‘गेम चेंजर’ के हिंदी वर्जन के कलेक्शन से भी कम कमाई कर पाई है। Game Changer का हिंदी वर्जन से 7 करोड़ का कलेक्शन हुआ है।

‘गेम चेंजर’ ने सबसे अधिक बिजनेस तेलुगु भाषा में किया है। इस भाषा से फिल्म ने कुल 42 करोड़ का बिजनेस किया है और बाकी का कलेक्शन अन्य भाषाओं को मिलाकर हुआ है। तमिल में फिल्म ने 2.1 करोड़, हिंदी में 7 करोड़, कन्नड़ में 0.1 करोड़ और मलयालम में फिल्म ने 0.05 करोड़ का बिजनेस किया है।

दोनों फिल्मों की बात करें तो राम चरण और कियारा आडवाणी की बहुप्रतीक्षित ‘गेम चेंजर’ एक एक्शन-ड्रामा है। ये एक ईमानदार आईएएस अफसर की कहानी है जो भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहा है। फिल्म में राम चरण डबल रोल में हैं। फिल्म में उन्होंने पिता और बेटे दोनों का रोल निभाया है। फिल्म एक्शन के साथ-साथ  इमोशन भी है। फिल्म का रिव्यू पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..

वहीं फतेह की बात करें तो इसमें साइबर क्राइम की गिरफ्त में लोगों की कहानी दिखाई गई है, जिनके लिए सोनू सूद लड़ते हैं। इस फिल्म में सोनू सूद का कमाल का ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिला है। फिल्म में उनके अलावा जैकलीन फर्नांडिस का रोल भी काफी अहम है। इनके साथ-साथ विजय राज और नसीरुद्दीन शाह भी इस फिल्म में हैं,  नसीरुद्दीन को फिल्म में विलेन दिखाया है। फिल्म का रिव्यू पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..