हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में फिल्म ‘कश्मीर फाइल्स’ को लेकर टिप्पणी की थी। उन्होंने हंसते हुए इस फिल्म को झूठी पिक्चर बताया था। उनके पीछे बैठीं डिप्टी स्पीकर राखी बिड़ला भी उनकी बात पर जोर से हंसी थीं। जिसके बाद हर तरफ उनका विरोध हो रहा है।

अभिनेता गजेंद्र चौहान ने ट्वीट करते हुए उनपर तंज कसा है। उन्होंने लिखा, ”कश्मीरी पंडित भाइयों के दर्द पर हंसने वाली सूर्पनखा और उसके भाई, दिल्ली वाले अब देश की राजधानी को उनके चंगुल से जल्दी ही ” फ्री ” करेंगे।”

इस ट्वीट पर तमाम लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। विराट कुमार ने लिखा, ”दुःख पर फिल्म बनने से सबको पता चल गया कि क्या हुआ था? जो उस समय भुक्तभोगियों की पुस्तकों में तो लिखा है लेकिन पुस्तकें बहुत कम लोग पढ़ते हैं। फिल्म बहुत लोगों ने देखी और देख रहे हैं। पता चलने से अब सब सावधान रहेंगे कि अब कभी कूच न हो।”

नरेंद्र गौर ने लिखा,”पर कैसे? दिल्ली वाले लोग उसे वोट देते हैं, जो उनको आज फ्री की बिजली और पानी दे। उसके बदले चाहे वो उनकी गर्दन काटने-कटवाने का इंतजाम ही कर रहा हो पर इनको क्या? इन्हीं दिल्ली वालों ने कांग्रेसियों के हाथों अपने सिख भाइयों का खुलेआम नरसंहार होते देखा। फिर भी कांग्रेस को वोट दिया।”

वहीं राकेश साहू ने गजेंद्र चौहान को जवाब देते हुए लिखा,” सभी बीजेपी के लोगों से खाना चाहते हो। सुलझी हुई बातें किया करो, उल्झी हुई नहीं। नहीं तो एक दिन लाइफ उलझ जाएगी, फिर बनाते रहना फाइल्स पर फाइल्स।” प्रबोध सिंह ने लिखा,”कश्मीरी पंडितो के दुःख-दर्द के नाम पर फिल्म बनाकर करोड़ों कमाने वालों को देश कभी माफ नही करेगा।”

दीपक राय ने लिखा,”दिल्ली के हिंदू को अब जागना होगा।” आयुष कुमार ने लिखा,” भाला निकालिए युधिष्ठिर भैया।” गौरव शर्मा ने गजेंद्र चौहान पर तंज कसते हुए लिखा,”युधिष्ठिर महाराज आपको इंद्रप्रस्थ इतनी आसानी से ना तब मिला था ना अब मिलेगा। आपको 4 भाई गौतम गंभीर, विरेंद्र सहवाग, प्रवेश सिंह साहब, कपिल मिश्रा का साथ चाहिए होगा। @BJP4Delhi संगठन को तन मन धन से सेवा भाव से काम करना होगा तभी आम आदमी पार्टी रूपी कौरव सेना को परास्त कर पाओगे।”