सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) स्टारर फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ (Gadar: Ek Prem Katha) की रिलीज को 22 साल हो गए हैं। इसे आज ही के दिन यानी कि 15 जून, 2001 में सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। बंटवारे के बीच जन्मी इस प्रेम कहानी ने पर्दे पर नए रिकॉर्ड्स बना दिए थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी हिट रही थी। इसने 11 हफ्ते तक खूब कमाई खी। रिपोर्ट्स की मानें तो इसने दुनियाभर में 486 करोड़ का कलेक्शन किया था। ऐसे में फिल्म में बंटवारे के बीच कई ऐसे सीन्स फिल्माए गए थे, जिसे देखने के बाद हर किसी की रूह कांप गई थी। ऐसे में आज 22 साल पूरे होने पर आपको मूवी के उस सीन के बारे में बता रहे हैं, जिसमें ट्रेन के अंदर लाशें और खून लथपथ बोगियां दिखाई गई थीं। आइए जानते हैं उसके बारे में…

फिल्म ‘गदर’ में स्टीम वाले इंजन, पुराने जमाने की ट्रेन की बोगियां और खून से लथपथ बोगियां, लाशें दिखाई गई थीं, जो कि काफी इमोशनल कर देने वाला सीन रहा था। उस सीन के बारे में बहुत कम ही लोग जानते हैं कि इसे फिल्माने के लिए रेलवे म्यूजियम की ओर से स्टीम के इंजन को किराए पर लिया गया था। जी हां, ट्रेन का सीन पुराने जमाने का दिखाना था, जिसकी वजह से स्टीम इंजन को मेकर्स ने रेलवे म्यूजियम से किराए पर लिया था। इतना ही नहीं भीड़ में दिखाने के लिए मेकर्स ने लोगों को कहा था कि जो लोग कुर्ता पायजामा में दिखेंगे उन्हें इसमें काम करने का मौका मिलेगा तो क्या था कुर्ते पायजामे में लोगों की भीड़ उमड़ गई और सीन को अच्छे से फिल्माया जा सका।

खून से सनी बोगियों को देखकर रो पड़े थे लोग

फिल्म में ट्रेन का एक सीन और दिखाया गया है। ये सीन उस दौरान का होता है जब बंटवारा हुआ रहता है, हिंदू भारत और मुस्लिम पाकिस्तान जा रहे होते हैं। इस बीच एक सीन था, जिसमें पाकिस्तान से अमृतसर ट्रेन खून से लथपथ और लाशों से भरी आती है। इस सीन की शूटिंग को लेकर डायरेक्टर अनिल शर्मा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि शूट खत्म हो गया था। एक आदमी अपना सिर कुर्सी पर मार रहा था। डायरेक्टर ने उससे कहा कि शूटिंग खत्म हो गई है तो इस पलर शख्स ने मुंह ऊपर उठाकर रोत हुए जवाब दिया था कि ऐसा ही मंजर 50 साल पहले देखा था। तब लो 10 साल का था। इस सीन को देखने के बाद उसके सारे जख्म हरे हो गए थे।

11 अगस्त को रिलीज होगी ‘गदर-2’

बहरहाल, अब सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी एक बार फिर से तारा सिंह और सकीन बनकर पर्दे पर लोगों का एंटरटेन करने वाली है। मगर इस पर की कहानी अलग होगी, जिसका अभी कोई खुलासा नहीं किया गया है। ‘गदर’ के दूसरे सीक्वल को 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। ऐसे में अब देखना ये होगा कि फिल्म को 15 अगस्त यानी कि स्वतंत्रता दिवस का फायदा मिल पाता है या नहीं। साथ सिनेमाघरों में लोग इसे कितना पसंद करते हैं?