Gadar 2 Trailer Review: सनी देओल और अमीषा पटेल की मोस्ट अवेटेड फिल्म का ट्रेलर आखिरकार सामने आ गया है। फिल्म को रिलीज होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। इस बीच इस लव एक्शन ड्रामा का धांसू ट्रेलर 26 जुलाई यानी आज लॉन्च कर दिया गया है। फिल्म का ट्रेलर देख फैंस के रोंगटे खड़े हो गए हैं। ट्रेलर में एक बार फिर तारा सिंह का दमदार एक्शन दिखाई दिया है। इस बार ना सिर्फ सनी देओल बल्कि उनके बेटे के एक्शन ने भी लोगों के होश उड़ा दिए हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

गदर-2 का ट्रेलर आया सामने

3 मिनट और 2 सेंकड के इस ट्रेलर की शुरुआत तारा सिंह अपने बेटे जीते और अपनी पत्नी सकीना के साथ बातचीत से शुरू होती है।, लेकिन उसके परिवार पर संकट तब आता है जब उसका बेटा जीते पाकिस्तान जाता है। वहां पाकिस्तानी फौज का जनरल उसके ऊपर अत्याचार करता है। अपने बेटे को बचाने तारा सिंह एक बार फिर पाकिस्तान जाता है और पाकिस्तान में तहलका मचा देता है। वह अपने परिवार के लिए हर किसी से लड़ जाता है। और यही से शुरू होती है फिल्म की असली कहानी…

ट्रेलर में अमीषा पटेल इस बार भी काफी मासूम लग रही हैं। इस बार तारा सिंह हैंडपंप नहीं बल्कि हथौड़ा लेकर दुश्मनों पर वार करेगा। ट्रेलर में चार चेहरों को ज्यादा स्क्रीन टाइम मिला है। सनी देओल और अमीषा पटेल के उनके बेटे का किरदार निभा रहे एक्टर उत्कर्ष शर्मा के अलावा पाकिस्तानी फौज में जनरल बने एक्टर मनीष बाजवा भी काफी पावरफुल लगे हैं। फिल्म की कहानी इस बार तारा सिंह और उनके बेटे चरणजीत के इर्द गिर्द घूमेगी। बाप बेटे का अटूट रिश्ता इस बार दिखाया जाएगा। फिल्म 1970 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के इर्द-गिर्द घूमती है।

ट्रेलर में दिखाए गए दमदार डायलॉग

ट्रेलर में सनी देओल कई दमदार डायलॉग बोलते नजर आ रहे हैं। एक सीन में सनी देओल पाकिस्तानी फौज के जनरल से कहते नजर आ रहे हैं कि ‘अगर यहां के लोगों को दोबारा मौका मिले ना हिंदुस्तान में बसने का तो आधे से ज्यादा पाकिस्तान खाली हो जाएगा। कटोरा लेकर घूमोगे.. भीख भी नहीं मिलेगी।’ वहीं एक सीन में सनी देओल के बेटे चरणजीत करते नजर आ रहे हैं कि ‘दुआ मांग लेना कि मेरा पाप्पे यहां ना आएं.. क्योंकि अगर वो यहां आ गया ना तो तेरे इतने चिथड़े करेगा कि तेरा पूरा पाकिस्तान गिन नहीं पाएगा।’

फिल्म का डायरेक्शन काफी दमदार है। ट्रेलर में दिखाई गई गानों की झलक और सनी देओल और अमीषा पटेल की केमिस्ट्री जबरदस्त है। कुल मिला कर फिल्म के ट्रेलर में दम है और यह सिनेमाघरों तक दर्शकों खींचने में कामयाब होगी। ट्रेलर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि एंटरटेनमेंट फिल्म है।

जानें फैंस को कैसा लगा गदर 2 का ट्रेलर

ट्रेलर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं। एक ने लिखा ‘क्या बात है सर, रोंगटे खड़े हो गए।’ दूसरे ने लिखा ‘फिल्म तो सुपरहिट है।’ एक ने लिखा, मैं गदर 2 देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। एक ने लिखा कि ‘फिल्म में सनी देओल का एक्शन काफी दमदार है।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘अमीषा पटेल काफी मासूम लग रही हैं।’