Sunny Deol Gadar 2 Trailer Released: सनी देओल और अमीषा पटेल की बहुचर्चित फिल्म ‘गदर 2’ का ट्रेलर 26 जुलाई यानी आज लॉन्च हो गया है। फैंस अपना दिल थाम कर बैठे हैं।
इस खास मौके पर तारा सिंह का किरदार निभाने वाले सनी देओल और वहीं अमीषा पटेल नजर आएंगी।
पहले Gadar 2 का ट्रेलर 25 जुलाई को लॉन्च किया जाना था, लेकिन किन्हीं कारणों से इसे टाला गया। बताया जा रहा है कि फिल्म का ट्रेलर लॉन्च मुंबई में बहुत ग्रैंड तरीके हुआ है।
ट्रेलर लॉन्च में नहीं दिखाए जाएंगे सिमरत से सीन
आपको बता दें कि सिमरत ने ‘गदर 2’ से पहले कुछ ऐसी फिल्मों में काम किया है, जिसमें उन्होंने कई बोल्ड सीन भी दिए हैं। ‘गदर 2’ में सिमरत के होने की खबर के बाद सोशल मीडिया पर उनकी कई ऐसी तस्वीरें और वीडियोज वायरल हुए, जिसके कारण वह काफी ट्रोल हो रही थीं।
अमीषा पटेल ने अपने ट्विटर हैंडल पर उन्हें री-शेयर करते हुए सफाई पेश की थी, जिसके बाद अमीषा को भी लोगों ने बुरी तरह ट्रोल कर दिया था। ऐसे में कहा जा रहा है कि अमीषा विवादित सवालों और उनके जवाब देने से बचने के लिए इस इवेंट में आने से इनकार कर रही हैं।
सनी देओल और अमीषा पटेल की ‘गदर 2’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस ट्रेलर में अमीषा पटेल और सनी देओल एक साथ काफी खूबसूरत लग रहे है। एक्शन से भरपूर इस ट्रेलर में तारा सिंह का किरदार निभा रहे सनी देओल का लुक काफी खास है। ‘गदर 2’, 2001 में रिलीज हुई ‘गदर एक प्रेम कथा’ का सीक्वल है। 2001 में रिलीज हुई फिल्म को फैंस का बेइंतिहा प्यार मिला था। कुछ ही समय पहले रिलीज किए गए ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है। तीन मिनट दो सेकंड के ट्रेलर के मुताबिक गदर 2 की कहानी पहले पार्ट से 24 साल आगे बढ़ चुकी है।