सनी देओल (Sunny deol) इन दिनों फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) को लेकर चर्चा में हैं। उनकी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल ही मचा दिया है। मूवी ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म के लेकर 22 साल बाद भी लोगों में वैसा ही क्रेज देखने के लिए मिल रहा है। ये बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है। पिछले दो दशकों से एक्टर कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। इसी बीच अब एक्टर को लेकर खबर सामने आ रही है कि उनका मुंबई वाला बंगला नीलमा होने की कगार पर आ गया है।
‘गदर 2’ की बड़ी सफलता के बाद सनी देओल अब फिर से चर्चा में हैं। इस बार वो अपनी कोई फिल्म या फिर पर्सनल लाइफ नहीं बल्कि बैंक से लिए कर्ज को लेकर हैं। जी हां, एक्टर की एक बड़ी प्रॉपर्टी पर नीलामी का खतरा मंडरा रहा है। उन पर बैंक का बड़ा कर्ज था, जिसकी रिकवरी के लिए बैंक ने उनकी मुंबई वाली प्रॉपर्टी को नीलाम करने का विज्ञापन दिया है।
बैंक लोन का है मामला
बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से सनी देओल के विला की नीलामी का विज्ञापन निकाला गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बताया जा रहा है कि ‘गदर 2’ फेम एक्टर ने बैंक से एक बड़े अमाउंट का लोन लिया था। इस लोन के लिए उन्होंने मुंबई के जुहू में स्थित अपना विला मॉर्टगेज पर दिया था। इसका नाम सनी विला है। इसके बदले उन्हें बैंक को 56 करोड़ रुपए चुकाने थे, जो कि उन्होंने अभी तक नहीं चुकाया है। ऐसे में बैंक ने ब्याज का पैसा वसूलने के लिए बैंक ने इस प्रॉपर्टी को नीलाम करने का फैसला किया है। विज्ञापन के अनुसार कहा जा रहा है कि इसकी नीलामी 25 सितंबर को की जाएगी। इसका रिजर्व प्राइस 51.43 करोड़ रुपए रखा गया है।