सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) का जलवा इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है। फिल्म ने 22 दिन में 485 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। वहीं, दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर इसने 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। इसके जरिए 22 साल बाद भी लोगों ने तारा सिंह और सकीना की जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया और खूब प्यार लुटाया। ऐसे में फिल्म की सफलता को देखते हुए बीते दिन ही इसकी सक्सेस पार्टी रखी गई थी, जिसमें मूवी की स्टारकास्ट समेत बॉलीवुड से कई दिग्गज सितारों ने शिरकत की। इस दौरान सनी देओल और किंग खान को साथ में देखा गया। दोनों ने साथ में पोज भी दिया और एक-दूसरे को गले लगाया, जबकि दोनों में पिछले 16 साल से बातचीत तक नहीं थी।

अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित ‘गदर 2’ की सक्सेस पार्टी के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसमें बी-टाउन की हसीनाओं को ग्लैमर का तड़का लगाते हुए देखा जा सकता है साथ ही बॉलीवुड के पॉपुलर कपल्स ने भी अपनी एंट्री से सभी का दिल जीत लिया। इसमें कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा, शाहरुख खान-गौरी खान और अजय देवगन-काजोल जैसे पावर कपल्स ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस दौरान किंग खान ने गौरी खान के साथ एंट्री की और वो उनका हाथ थामे कपल गोल्स देते दिखे। इतना ही नहीं वो सनी देओल के साथ हैप्पी मोमेंट को शेयर किया। दोनों एक-दूसरे के साथ नजर आए। गले लगाया और तो और पैपराजी को कैमरे के सामने पोज भी दिया। इस मोमेंट को देखने के बाद ये कहा जा सकता है कि अब इनके बीच सबकुछ ठीक हो गया है।

आपको बता दें कि शाहरुख खान की ‘पठान’ पहली तो सनी देओल की ‘गदर 2’ दूसरी इस साल 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्में हैं। ऐसे में दोनों स्टार्स को साथ में देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा है। वायरल वीडियो पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।

16 साल तक नहीं की थी सनी देओल और शाहरुख ने बात

गौरतलब है कि शाहरुख खान और सनी देओल ने 16 साल तक एक-दूसरे से बातचीत तक नहीं की थी। इसकी वजह साल 1993 में रिलीज की गई फिल्म ‘डर’ थी, जिसमें दोनों ने साथ में काम किया था। इसमें किंग खान विलेन बनकर काफी मशहूर हुए थे। फिल्म में सारी लाइमलाइट उन्होंने ही चुरा ली थी। इसकी वजह से कहा जाता है कि दोनों में विवाद हो गया था। इसके बाद सनी देओल ने उनके साथ काम ना करने का फैसला किया था। इनका विवाद इतना लंबा रहा कि दोनों ने करीब 16 साल तक एक-दूसरे से बातचीत नहीं की।

‘गदर 2’ ने 23 दिनों में किया इतना कलेक्शन

वहीं, अगर ‘गदर 2’ के बॉक्स ऑफिस की बात की जाए तो इसे रिलीज हुए अभी 23 दिन हो चुके हैं। फिल्म को 11 अगस्त को रिलीज किया गया था। इसने 23 दिनों में 493 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। उम्मीद जताई जा रही है कि वो इस वीकेंड यानी कि चौथे वीकेंड पर 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी। ‘गदर 2’ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी फिल्म बन गई है। इससे पहले नंबर वन पर ‘पठान’ और दूसरे नंबर पर ‘बाहुबली-2’ का नाम शामिल है।