Gadar 2 song Udd Jaa Kaale Kaava: ‘गदर 2’ का गाना ‘उड़ जा काले कावां’ आज रिलीज हो गया। गाने में सनी देओल और अमीषा पटेल एक बार फिर रोमांस करते दिख रहे हैं। यह फिल्म 11 अगस्त को रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ और अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ के साथ सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
गदर: एक प्रेम कथा साल 2000 में लगान के साथ रिलीज हुई थी मगर ब्लॉकबस्टर बन गई। गदर 2 को भी बॉक्स ऑफिस पर क्लैश का सामना करना पड़ेगा। यह फिल्म 11 अगस्त को रणबीर कपूर-स्टारर एनिमल और अक्षय कुमार की ओएमजी 2 के साथ रिलीज होगी। नए गाने में सनी देओल और अमीषा पटेल रोमांस करते नजर आ रहे हैं।
यहां देखें “उड़ जा काले कावां”:
गदर 2 में, सनी देओल, तारा सिंह के रूप में वापसी कर रहे हैं और अमीषा पटेल, सकीना के रूप में लौटेंगी। “उड़ जा काले कावां” का ओरिजनल गाना उदित नारायण और अलका याग्निक ने गाया है। नए वर्जन का म्यूजिक मिथुन ने दिया है वहीं गाने में एक बार फिर उदित नारायण और अल्का याग्निक की आवाज सुनाई दे रही है।
फैंस को नया वर्जन पसंद आ रहा है। एक फैन ने लिखा, “केवल 90 के दशक के बच्चे ही सनी पाजी को इस भूमिका में वापस देखने की भावना को समझ सकते हैं।” एक अन्य ने लिखा, “मूल रचना के साथ पूर्ण न्याय..मिथुन ने इसे खूबसूरती से फिर से बनाया है।” एक ने लिखा, “उदित जी को फिर से गाना गाते हुए सुनना बहुत ताज़ा है!!”
गदर 2 का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है, जिन्होंने मूल फिल्म का भी निर्देशन किया था। फिल्म में उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर और लव सिन्हा भी हैं।