Gadar 2 First Look: सनी देओल और अमीषा पटेल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘गदर 2’ से सनी देओल का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होगी और आज गणतंत्र दिवस के मौके पर फिल्म का पोस्टर रिलीज हुआ है।
सनी देओल का दमदार लुक
फर्स्ट लुक पोस्टर में सनी देओल हाथ में हथौड़ा लिए नजर आ रहे हैं। पोस्टर में हिंदुस्तान जिंदाबाद और गदर 2 लिखा है।
पोस्टर शेयर करते हुए सनी देओल ने लिखा है- हिंदुस्तान जिंदाबाद है… जिंदाबाद था… और जिंदाबाद रहेगा। इस स्वतंत्रता दिवस हम आपके लिए इंडियन सिनेमा के सबसे बड़े सीक्वल को दो दशक बाद ला रहे हैं। गदर 2 11 अगस्त 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगा।
गदर- एक प्रेम कथा साल 2001 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी और उस वक्त तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में से एक थी। 2001 में इस फिल्म ने 133 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। फिल्म में अमीषा पटेल और अमरीश पुरी भी थे।
Oscar 2023: ‘Naatu-Naatu’ को लेकर संगीतकार का दावा, गाना जीतकर आएगा ऑस्कर
गदर 2 में भी अमीशा पटेल शकीना के रूप में वापसी करेंगी वहीं उत्कर्ष शर्मा तारा सिंह और शकीना के बेटे चरणजीत सिंह के रोल में वापसी करेंगे। उत्कर्ष फिल्म के निर्देषक अनिल शर्मा के बेटे हैं जो पहले फिल्म के वक्त 7 साल के थे। सीक्वल के अन्य कलाकारों में सिमरत कौर, लव सिन्हा और मनीष वाधवा भी नजर आएंगे।
