सनी देओल और अमीषा पटेल की ‘गदर: एक प्रेम कथा’ के 22 साल बाद आए सीक्वल ‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया हुआ है। फिल्म 11 अगस्त को थिएटर में रिलीज हुई थी और फैंस ने इसे खूब प्यार दिया। Gadar 2 ने कई रिकॉर्ड तोड़े और आखिरकार शाहरुख खान की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म ‘पठान’ को भी पछाड़ दिया।

जी हां! ‘गदर 2’ अब तक 524.75 करोड़ कमा चुकी है, जबकि ‘पठान’ ने 524.53 करोड़ कमाये थे। फिल्म को रिलीज हुए सात हफ्ते हो गए हैं। फिल्म ने बुधवार को 2.75 करोड़ का बिजनेस किया। फिल्म रिलीज होने के इतने दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है। हालांकि ‘पठान’ का रिकॉर्ड भले ही फिल्म ने तोड़ा हो, लेकिन ‘जवान’ की सफलता को देखते हुए कहा जा सकता है कि ये फिल्म एक बार फिर नंबर दो पर आ जाएगी। ‘जवान’ तीन हफ्तों में ही 519.69 करोड़ कमा चुकी है। इस वीकेंड ये ‘गदर 2’ का आंकड़ा पार कर सकती है।

‘गदर 2’ की बात करें तो फिल्म को अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल के साथ-साथ उत्कर्ष शर्मा अहम भूमिका में हैं। ‘गदर 2’ में फिल्म के पहले पार्ट के आगे की कहानी दिखाई गई है। जिसमें तारा का बेटा पाकिस्तान चला जाता है और उसे कैद में रख उसे प्रताड़ित किया जाता है। पहले पार्ट में तारा अपनी पत्नी को बचाने पाकिस्तान गया था और इस बार वह अपने बेटे के लिए पहुंचा है।

फिल्म अगले महीने ओटीटी पर रिलीज हो सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो अक्टूबर की 6 तारीख को ये फिल्म ओटीटी के Zee5 प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी। मेकर्स ने फिल्म की रिलीज के 56 दिन बाद इसे ओटीटी पर स्ट्रीम करने का फैसला लिया है। जिसे जानकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। जिन्होंने थिएटर में इस फिल्म को नहीं देखा, वह अब ओटीटी पर इस फिल्म का आनंद लेंगे।

फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा के अनुसार उनकी ये महान फिल्म महज 60 करोड़ में बनकर तैयार हुई है। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसने अपनी लागत से कई गुना अधिक की कमाई कर ली है। जैसे फिल्म को सिनेमाघरों में 4K फॉर्मेट में रिलीज किया गया था, अब ओटीटी पर भी ‘गदर 2’ को 4K फॉर्मेट में ही रिलीज किया जाएगा।