Gadar Total Collection: सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ भले ही शाहरुख खान की ‘पठान’ को टक्कर दे चुकी हो, लेकिन फिल्म ‘जवान’ के आगे इसने घुटने टेक दिए है। Gadar 2 अक्षय कुमार की OMG 2 के साथ 11 अगस्त को रिलीज हुई थी। फिल्म ने ‘ओएमजी 2’ को तो पछाड़ दिया, लेकिन किंग खान की फिल्म ‘जवान’ रिलीज होते ही इसकी रफ्तार धीमी हो गई है। 40वें दिन फिल्म ने 45 लाख का कलेक्शन किया है। जिसके बाद ‘गदर 2’ का कुल कलेक्शन 520.35 करोड़ हो गया है।
वहीं शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ की बात करें तो ये फिल्म कई रिकॉर्ड बना रही है। फिल्म ने फिलहाल 507.88 करोड़ रुपये का कुल कलेक्शन कर लिया है। जल्द ही ये ‘पठान’ का रिकॉर्ड तोड़ सकती है।
‘गदर 2’ ने ओपनिंग डे पर 40.01 करोड़ का बिजनेस किया था। फिल्म का पहले पार्ट ‘गदर: एक प्रेम कथा’ साल 2001 में रिलीज हुआ था। उस वक्त आमिर खान की ‘लगान’ भी रिलीज हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों के बीच कड़ी टक्कर हुई थी। फिल्म ने 130 करोड़ रुपये के वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। ‘गदर 2’ ने इसके मुकाबले बहुत बेहतरीन कलेक्शन किया है। फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा हैं और यह 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की कहानी पर आधारित है।
बता दें कि कुछ दिन पहले तक फिल्म ‘गदर 2’ सबसे अधिक कमाई करने वाली दूसरी हिंदी फिल्म थी, जबकि ‘पठान’ नंबर 1 पर थी। लेकिन ‘जवान’ की रिलीज के बाद फिल्म तीसरे नंबर पर आ गई है।
फिल्म के निर्देशन अनिल शर्मा की मानें तो इसे 60 करोड़ के बजट में बनाकर तैयार किया गया है। कम बजट होने के कारण फिल्म में कोई एक्सट्रा इफेक्ट्स का इस्तेमाल नहीं किया गया है। बावजूद इसके सनी देओल की दमदार एक्टिंग से फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाई है।