सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस पर आग लगाने के बाद अब पस्त होती दिख रही है। शाहरुख खान की ‘जवान’ रिलीज होते ही इस Gadar 2 का कलेक्शन कम होता रहा है। उम्मीद जताई जा रही थी कि ये फिल्म ‘पठान’ का रिकॉर्ड तोड़ सकती है, लेकिन 36 दिन बीत जाने के बाद भी इसका कलेकिशन 517.72 करोड़ ही हो पाया है। जबकि शाहरुख खान की ‘पठान’ ने भारत में 543.05 करोड़ कमाये थे।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक Gadar 2 ने 36वें दिन 44 लाख का कलेक्शन किया है। जिसके बाद फिल्म का घरेलू बॉक्स ऑफिस का कुल कलेक्शन 543.05 करोड़ हो गया है। सनी देओल स्टारर ने ओपनिंग डे पर 40.01 करोड़ के साथ खाता खोला था।
Gadar 2, अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओएमजी 2’ और रजनीकांत की ‘जेलर’ के साथ रिलीज हुई थी। लेकिन फिल्म बॉक्सऑफिस पर कब्जा जमाये रखने में कामयाब रही। पहले हफ्ते में फिल्म ने भारत में 284.63 करोड़ का बिजनेस कर लिया।
Gadar 2 ने पहले ही दिन 40.01 करोड़ का बिजनेस किया था। जबकि ‘जवान’ ने पहले ही दिन 75 करोड़ का कलेक्शन किया था। ‘गदर 2’ सबसे अधिक कमाई करने वाली तीसरी हिंदी फिल्म है। पहले ये फिल्म दूसरे नंबर पर थी और पहले पर ‘पठान’ थी। लेकिन Jawan रिलीज के बाद Gadar 2 तीसरे नंबर पर पहुंच गई है।
‘गदर 2’ साल 2001 की फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ की दूसरा पार्ट है। निर्देशक अनिल शर्मा के अनुसार, 60 करोड़ रुपये के बजट पर बनाई गई थी। उन्होंने पहले कहा था कि सनी देओल ने फिल्म के लिए अपनी फीस कम कर दी है क्योंकि वे सीमित बजट के साथ काम कर रहे थे, और उन्होंने किसी भी दृश्य प्रभाव का उपयोग नहीं किया क्योंकि उनके पास ज्यादा बजट नहीं था। हालांकि पहले पार्ट ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था और इस फिल्म ने भी।