सनी देओल और अमीषा पटेल की 22 साल पुरानी जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल ही मचा दिया है। सकीना और तारा के किरदार में दोनों स्टार्स को काफी पसंद किया गया है। रिलीज के बाद से ही फिल्म ने कई रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर दिए। 11 अगस्त को रिलीज की गई फिल्म ने इंडिया में 500 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है। इसके साथ ही वो इंडिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म भी बन गई है। 31वें दिन के कलेक्शन के बाद फिल्म ने प्रभास स्टारर फिल्म ‘बाहुबली-2’ को मात दे दी है। चलिए बताते हैं इसकी कुल कमाई…
सनी देओल की ‘गदर 2’ ने रिलीज के 30वें दिन ही एस एस राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली-2’ को पछाड़ दिया है। फिल्म ने रिलीज के पांचवे शनिवार को 1.45 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसके बाद 10 सितंबर तक के कलेक्शन के साथ ही फिल्म की टोटल कमाई 512.35 करोड़ तक पहुंच गया है। 2017 में रिलीज की गई फिल्म ‘बाहुबली-2’ को अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित मूवी ने पीछे छोड़ दिया है। जबकि ‘बाहुबली-2’ 510.99 करोड़ के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर थी, जो कि खिसक कर तीसरे पर पहुंच गई है।
60 करोड़ के बजट में बनी है फिल्म
‘गदर-2’ के इस कलेक्शन के साथ ही एक बात तो साफ जाहिर है कि इस पर शाहरुख खान की ‘जवान’ कोई असर नहीं पड़ा है। इसकी रिलीज के बाद भी फिल्म पांचवे हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। 60 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 40 करोड़ का बिजनेस किया था। अब 500 करोड़ का आंकड़ा इंडिया में पार कर मेकर्स और स्टारकास्ट की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है। ये ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बन गई है।
पहले नंबर पर ‘पठान’ का जलवा बरकरार
ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर की लिस्ट में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की ‘पठान’ का जलवा बरकरार है। दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान और जॉन अब्राहम स्टारर वाली फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करने की लिस्ट में पहले स्थान पर है। इसके हिंदी वर्जन ने 524 करोड़ का कलेक्शन इंडिया में किया था। अब ऐसे में देखना और भी दिलचस्प होगा कि सनी देओल की फिल्म इस आंकड़े को भी पार कर पाती है या नहीं।