सनी देओल की ‘गदर 2’ 11 अगस्त को थिएटर में रिलीज हुई थी और तब से लेकर अब तक ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है। फिल्म को रिलीज हुए 27 दिन पूरे हो चुके हैं लेकिन इसकी रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। तीन ही हफ्तों में फिल्म 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई और अब भी धुंआदार कमाई कर रही है। Gadar 2 अक्षय कुमार की OMG 2 के साथ रिलीज हुई थी, लेकिन उस फिल्म को पछाड़ते हुए ये काफी आगे निकल गई। आयुष्मान खुराना की ‘ड्रीम गर्ल 2’ भी इस फिल्म को हिला नहीं पाई। अब शाहरुख खान की ‘जवान’ रिलीज हो चुकी है, लेकिन इसके साथ भी फिल्म ने 27वें दिन 2.92 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। जिसके बाद ‘गदर 2’ का कुल कलेक्शन 509.09 करोड़ हो गया है।
‘गदर 2’ भारत में अब तक की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। पहले नंबर पर शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘पठान’ है, जिसने जनवरी में रिलीज होने पर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 543.05 करोड़ रुपये कमाए थे। हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि सनी देओल की Gadar 2, ‘पठान’ को पीछे छोड़ सकती है। फिलहाल ‘गदर 2’ शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ से केवल 33.96 करोड़ रुपये पीछे चल रही है। अगर ‘जवान’ का असर इसपर नहीं पड़ा तो इस हफ्ते के अंत तक ये Pathan के आंकड़े को पार कर सकती है।
फिल्म की ओपनिंग 40.10 करोड़ से हुई थी। दूसरे दिन फिल्म ने 43.08 करोड़ कमाये थे। तीसरे दिन 51.70 करोड़, चौथे दिन 38.70 करोड़, पांचवें दिन 55.40 करोड़, छठे दिन 32.37 करोड़ का बिजनेस किया था।
सातवें दिन फिल्म ने 23.28 करोड़, आठवें दिन 20.50 करोड़, नौवे दिन 31.07 करोड़, दसवें दिन 38.90 करोड़, ग्यारहवें दिन 13.50, 12वें दिन 12.10 करोड़, 13वें दिन 10 करोड़, 14वें दिन 8.40 करोड़, 15वें दिन 7.10 करोड़ की कमाई की थी। 16वें दिन फिल्म ने 13.75 करोड़, 17वें दिन 16.1 करोड़, 18वें दिन 4.6 करोड़, 19वें दिन 5.1 करोड़, 20वें दिन 8.6 करोड़, 21वें दिन 8.1 करोड़ का कलेक्शन किया।
फिल्म ने 22वें दिन 5.2 करोड़ का कलेक्शन किया। 23वें दिन ‘गदर 2’ ने 5.72 करोड़, 24वें दिन 7.8 करोड़, 25वें दिन 2.49 करोड़ का बिजनेस करते फिल्म ने 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। 26वें दिन फिल्म ने 3.19 करोड़ कमाये और 27वें दिन 2.92 करोड़ कमाये।