सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ सबसे तेज 500 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली भारतीय फिल्म बन चुकी है। ‘गदर 2’, 11 अगस्त को रिलीज हुई थी और 25 दिनों में 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 26वें दिन 3.50 करोड़ का बिजनेस किया है। ये फिल्म साल 2001 में आई ‘गदर: एक प्रेम कथा’ का सीक्वल है, फिल्म के फर्स्ट पार्ट ने भी बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी।
फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए लगातार जबरदस्त कलेक्शन कर रही है। फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी। फिल्म की ओपनिंग 40.10 करोड़ से हुई थी। दूसरे दिन फिल्म ने 43.08 करोड़ कमाये थे। तीसरे दिन 51.70 करोड़, चौथे दिन 38.70 करोड़, पांचवें दिन 55.40 करोड़, छठे दिन 32.37 करोड़ का बिजनेस किया था।
सातवें दिन फिल्म ने 23.28 करोड़, आठवें दिन 20.50 करोड़, नौवे दिन 31.07 करोड़, दसवें दिन 38.90 करोड़, ग्यारहवें दिन 13.50, 12वें दिन 12.10 करोड़, 13वें दिन 10 करोड़, 14वें दिन 8.40 करोड़, 15वें दिन 7.10 करोड़ की कमाई की थी। 16वें दिन फिल्म ने 13.75 करोड़, 17वें दिन 16.1 करोड़, 18वें दिन 4.6 करोड़, 19वें दिन 5.1 करोड़, 20वें दिन 8.6 करोड़, 21वें दिन 8.1 करोड़ का कलेक्शन किया।
फिल्म ने 22वें दिन 5.2 करोड़ का कलेक्शन किया। 23वें दिन ‘गदर 2’ ने 5.72 करोड़, 24वें दिन 7.8 करोड़, 25वें दिन 2.49 करोड़ का बिजनेस करते फिल्म ने 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। 26वें दिन फिल्म ने 3.19 करोड़ कमाये हैं। इसके बाद ‘गदर 2’ का कुल कलेक्शन 506.86 करोड़ हो चुका है।
बता दें कि ‘गदर 2’ ने शाहरुख खान की ‘पठान’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। उस फिल्म को 500 करोड़ का आंकड़ा पार करने में 28 दिन लग गए थे। जबकि सनी देओल की धमाकेदार फिल्म ने महज 25 दिनों में ये आंकड़ा पार कर लिया।