Gadar 2 Total Box Office Collection: सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म ‘गदर-2’ की रिलाज को 18 दिन हो चुके हैं और अब भी थिएटर्स में इसका बोलबाला देखने के लिए मिल रहा है। इसके आगे ना तो ‘OMG 2’ और ना ही ‘ड्रीम गर्ल-2’ कोई नहीं टिका। बॉक्स ऑफिस पर 18 दिन बाद भी फिल्म कमाई कर रही है। ये 450 करोड़ से ऊपर का कलेक्शन कर चुकी है और वर्ल्डवाइड 500 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर चुकी है। ऐसे में अब रिलीज के तीसरे मंडे को फिल्म ने ठीक-ठाक कमाई की है। इसके बाद कहा जा सकता है कि इसका क्रेज लोगों के बीच अभी भी कम नहीं हुआ है। चलिए जानते हैं फिल्म ने 18वें दिन कितनी कमाई की है।
शुरुआती आंकड़ों के अनुसार बताया जा रहा है कि अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘गदर 2’ ने अपने तीसरे मंडे को 4.60 करोड़ का बिजनेस किया है। तरण आदर्श ने इसकी कमाई को लेकर ट्वीट किया है। 18वें दिन के कलेक्शन के बाद फिल्म की कमाई 460.65 करोड़ रुपए हो गई है। वहीं, इसके वर्ल्डवाइड बिजनेस की बात करें तो वहां पर ये 500 करोड़ से भी ज्यादा कलेक्शन कर चुकी है। ऐसे में अब लोग इसे शाहरुख खान की ‘पठान’ का रिकॉर्ड तोड़ते हुए देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में ये देखना बड़ा ही दिलचस्प होने वाला है कि फिल्म उनका रिकॉर्ड तोड़ पाती है या नहीं।
फिल्म ने तीसरे वीकेंड में कर दिखाया कमाल
आपको बता दें कि ‘गदर 2’ ने रिलीज के तीसरे हफ्ते में ही यानी कि 17 दिनों में ही 450 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया था। ये सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी सिनेमा की तीसरी फिल्म बन गई है। अगर इसके तीसरे हफ्ते की कमाई के बारे में बात की जाए तो फिल्म ने तीसरे हफ्ते के शुक्रवार को 7.10 करोड़, शनिवार को 13.75 और संडे को 17 करोड़ रुपये कमाए है।
‘ड्रीम गर्ल-2’ को चटाई धूल
तारा सिंह और सकीना की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल-2’ को टक्कर दे रही है। ये 4 दिनों में 50 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाई है। अनन्या पांडे और आयुष्मान की फिल्म ने चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर 4.50 करोड़ का बिजनेस किया है, जो कि ‘गदर 2’ के 18वें दिन के कलेक्शन से भी कम है।