Gadar 2 Worldwide Collection Day 14: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny deol) की ‘गदर-2’ (Gadar 2) आज भी बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। लोग अब भी इसके शोज को देखना पसंद कर रहे हैं। 22 साल बाद तारा सिंह और सकीना की जोड़ी को लोगों से वही प्यार मिला है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर दिए हैं और 400 करोड़ की कमाई का आंकड़ा भी पार कर लिया है। इसी बीच जहां मेकर्स और ट्रेड एनालिस्ट फिल्म के 500 करोड़ के क्लब में एंट्री का इंतजार कर रहे थे, वहीं 14वें दिन इसकी कमाई में भारी गिरावट देखने के लिए मिली है। चलिए बताते हैं कि फिल्म की टोटल कमाई कितनी हो गई है?
डायरेक्टर अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘गदर 2’ 500 करोड़ के क्लब में एंट्री के लिए आगे बढ़ रही है। लेकिन इसके 14वें दिन के कलेक्शन ने सभी को असमंजस में डाल दिया है कि वो ये इस आंकड़े को पार कर पाएगी या नहीं। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, सनी देओल की फिल्म ने 14वें दिन 8.40 करोड़ का कलेक्शन किया है। ऐसे में बताया जा रहा है कि अब ये आंकड़ा 419.10 करोड़ हो गया है। ये फिल्म के अभी तक के कलेक्शन में सबसे कम कमाई है। ऐसे में अब तीसरे वीकेंड को लेकर सवाल ये उठ रहा है कि फिल्म 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाएगी या नहीं।
‘ड्रीम गर्ल-2’ हुई रिलीज, पड़ेगा असर?
‘गदर 2’ की धीमी रफ्तार के बीच आज यानी कि शुक्रवार 25 अगस्त को आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ रिलीज कर दी गई है। इस मूवी का फैंस और दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। इसकी पहली किस्त को लोगों से काफी अच्छा रिस्पांस मिला था। ऐसे में वही क्रेज इसके दूसरे पार्ट को लेकर भी देखने के लिए मिल रहा है। मूवी को लेकर लोगों में क्रेज को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये 9-10 करोड़ का बिजनेस पहले दिन कर सकती है। इसी के साथ ही सवाल ये भी उठ रहा है कि इसकी रिलीज का असर ‘गदर 2’ पर पड़ेगा? अब ये तो दोनों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बाद ही साफ हो पाएगा।
आपको बता दें कि आयुष्मान खुराना की अपनी फैन फॉलोइंग हैं। लोग उनकी एक्टिंग को काफी पसंद करते हैं। ‘गदर 2’ की रिलीज को 14 दिन हो गए हैं। ऐसे में ये मामला जरा पुराना भी हो गया है। स्टोरी भी लगभग सभी को पता चल गई है। ऐसे में आयुष्मान की फिल्म का टॉपिक थोड़ा नया और एंटरटेनिंग है। ऐसे में सनी देओल की फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर इसका असर पड़ सकता है। खैर, अब तो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आने के बाद ही ये साफ हो सकता है कि कौन सी फिल्म ने किसे टक्कर दी है।
‘गदर 2’ की हर हफ्ते की कमाई की बात की जाए तो इसने पहले हफ्ते में 284.63 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। इसके बाद मूवी ने आठवें दिन 20.5, 9वें दिन 31.0, 10वें दिन 38.9, 11वें दिन 13.50 और 12वें दिन 12.10 करोड़ का बिजनेस किया था। वहीं, सनी देओल की मूवी वर्ल्डवाइड 522.8 करोड़ के कलेक्शन तक पहुंच गई है।