सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ ने इतिहास रच दिया है। महज 12 दिनों में ये फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है। फिल्म ने 12वें दिन 11.50 करोड़ का कलेक्शन किया, जिसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 400.70 करोड़ हो चुका है। इससे पहले किसी अन्य भारतीय फिल्म ने दूसरे सप्ताह के दिनों में 10+ करोड़ की कमाई नहीं की है। ‘गदर 2’ एक ऐसी फिल्म है, जिसमें अपना नाम इतिहास में दर्ज कर लिया है। ये फिल्म भारत की असली ब्लॉकबस्टर साबित हो रही है।

‘गदर 2’ का ट्रेंड इस पूरे सप्ताह भी जारी रहने की संभावना है और इस सप्ताह के अंत में इसमें फिर से उछाल देखने को मिल सकता है। आने वाले शुक्रवार आयुष्मान खुराना की ‘ड्रीम गर्ल 2’ भी रिलीज हो रही है, जिसका असर ‘गदर 2’ के बॉक्स ऑफिस पर पड़ सकता है।

‘गदर 2’ जल्द ही 500 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर सकती है। फिल्म के बेहतरीन प्रदर्शन को देखकर कहा जा सकता है कि ये शाहरुख खान की ‘पठान’ का रिकॉर्ड तोड़ सकती है। ‘पठान’ कुल 524 करोड़ रुपये (केवल हिंदी भाषा) के साथ अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म है।

सनी देओल और अमीषा पटेल की ये फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हुई थी। पहले ही दिन ‘गदर 2’ ने 40.1 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। दूसरे दिन फिल्म ने 43.08 करोड़ कमाये और तीसरे दिन 20% बढ़ोतरी करते हुए ‘गदर 2’ ने 52.7 करोड़ का बिजनेस कर डाला। चौथे दिन 38.7 करोड़ का बिजनेस करते हुए फिल्म ने सबसे अधिक बिजनेस पांचवें दिन किया। इस दिन ‘गदर 2’ ने 55.4 करोड़ रुपये कमाये।

छठे दिन 32 .37 करोड़, सातवें दिन 23.28 करोड़ करते हुए फिल्म की पहले हफ्ते की क्लोसिंग 283.63 करोड़ पर हुई। इसके बाद फिल्म ने आठवें दिन 20.05 करोड़ कमाये, नौवे दिन 31.07 करोड़, दसवें दिन 38.9 करोड़ और 11वें दिन 14 करोड़ और 12वें दिन 11.50 करोड़ का बिजनेस किया।