बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny deol) इन दिनों फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) को लेकर चर्चा में हैं। 22 साल बाद तारा सिंह और सकीना की जोड़ी को लोगों से वही प्यार मिल रहा है। यही वजह है कि दोनों की जोड़ी ने एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है। फिल्म के दसवें दिन और दूसरे वीकेंड को कलेक्शन के शुरुआती आंकड़े सामने आ रहे हैं और जिसमें बताया जा रहा है कि मूवी ने फर्स्ट डे से ज्यादा की कमाई की है। इसी के साथ ही फिल्म ने दूसरे वीकेंड पर सबसे ज्यादा कलेक्शन का इतिहास रच दिया है। चलिए बताते हैं आपको इसके 10वें दिन का कलेक्शन और ये 400 करोड़ में एंट्री से कितनी दूर है?

‘गदर 2’ की रिलीज को दो हफ्ते हो गए हैं और इसे लेकर लोगों में क्रेज आज भी कम नहीं हो रहा है। दूसरे वीकेंड फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है। शनिवार को इसने 31.07 करोड़ कमाए और शुरुआती आंकड़ों में अब इसके रविवार के कलेक्शन को लेकर कहा जा रहा है कि इसने 38.90 करोड़ का बिजनेस किया है। दूसरे वीकेंड भी फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की है। जबकि फिल्म ने ओपनिंग डे पर 40.10 करोड़ का कलेक्शन किया था।

400 करोड़ के क्लब से बस इतनी है दूर

इसके साथ ही ‘गदर 2’ के टोटल कलेक्शन की बात की जाए तो ये 400 करोड़ के क्लब में एंट्री के लिए तैयार है। 10वें दिन के कलेक्शन के बाद इसकी अभी तक कुल कमाई 375.10 करोड़ तक पहुंच गई है। रविवार को बड़ी उछाल ने लोगों की एक्साइटमेंट और भी बढ़ा दिया है। अब लोग और मेकर्स इसके जल्द ही 400 करोड़ का आंकड़ा पार करने का इंतजार कर रहे हैं। ट्रेड एनालिस्ट अंदाजा लगा रहे हैं कि अगर इसकी कमाई इसी तरह से हुई तो ये कहना गलत नहीं होगा कि ये जल्द ही 500 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर जाएगी।

100 करोड़ के पार OMG 2

वहीं, ‘गदर 2’ के साथ रिलीज हुई OMG 2 ने 10 दिन में 100 करोड़ के कलेक्शन का आंकड़ा पार किया है। शुरुआती आंकड़ों में बताया जा रहा है कि इसने दूसरे वीकेंड रविवार को 12.70 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसकी अभी तक कुल कमाई 114.31 करोड़ रुपए हो चुकी है। अक्षय कुमार की इस फिल्म को ‘A’ सर्टिफिकेट से बॉक्स ऑफिस पर काफी नुकसान झेलना पड़ा है। इसे केवल 18 से ज्यादा की उम्र के बच्चे ही देख सकते हैं।